Noida Builder : ग्रैंड अजनारा सोसाइटी में बिल्डर के अवैध कमर्शियल एक्टिविटी पर लगेगा ब्रेक। AOA की पहल पर होगी कार्रवाई
Noida Builder : गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 74 स्थित ग्रैंड अजनारा हेरिटेज (Grand Ajnara Heritage Society) सोसाइटी में बिल्डर की मनमानी पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। सोसाइटी के अंदर अवैध कमर्शियल एक्टिविटी के खिलाफ सोसाइटी की एओए ने हल्ला बोला है। जिसके बाद अथॉरिटी ने बिल्डर को नोटिस जारी कर स्थिति से अवगत कराने की बात कही है।
यह भी पढ़ें :- विरोध के बाद खिलाड़ी कुमार ने मांगी माफी
Akshay Kumar Pan Masala Ad: विरोध के बाद खिलाड़ी कुमार ने मांगी माफी
इस बारे में एओए ने नोएडा अथॉरिटी में शिकायत की थी। इस शिकायत में साफ तौर पर यह आरोप लगाया गया था कि ग्रैंड अजनारा हेरीटेज में कई ऐसे इलीगल कमर्शियल एक्टिविटी बिल्डर के द्वारा किए गए हैं जो निवासियों की असहमति से हो रहे है। इस बारे में एओए से भी कोई बातचीत नहीं किया गया है। इस अवैध कमर्शियल एक्टिविटी में सैलून तक शामिल है। यह सैलून अजनारा के कम्यूनिटी सेंटर में बेसमेंट में ओपन है । साथ ही एक कमर्शियल फिजियोथेरेपी सेंटर भी चलाया जा रहा है। यह सेंटर कम्युनिटी सेंटर के बेसमेंट में ही चलाया जा रहा है। खास बात यह है कि इसके एवज में बिल्डर मोटा किराया भी वसूल रहा है।
o
ग्रैड अजनारा एओए के अध्यक्ष विवेक सिंह ने इस बारे में https://gulynews.com से बात करते हुए बताया कि इसके पहले बिल्डर ने क्लॉक टावर में कमर्शियल जिम खोलने की भी कोशिश की थी। लेकिन एओए के शिकायत के बाद बदमाश बिल्डर को अपने पैर पीछे खींचने पड़े। हालांकि एक शॉप सोसाइटी के कॉमन एरिया के एक हॉल में भी बिल्डर ने खोल रखा है।
अब एओए के शिकायत के बाद अथॉरिटी एक्शन में है और उम्मीद है कि इस तरह की अवैध एक्टिविटी पर लगाम जरूर लगेगी।
यह भी पढ़ें:- फ्लैट खरीदारों के लिए खुशखबरी, अथॉरिटी ने किया काम आसान, होगी जमकर रजिस्ट्री -जानें कैसे
फ्लैट खरीदारों के लिए खुशखबरी, अथॉरिटी ने किया काम आसान, होगी जमकर रजिस्ट्री -जानें कैसे