Noida Amrapali Society: आम्रपाली विलेज सोसाइटी के लोगों ने प्रशासन को दी चेतावनी, कहा- कुतों के बचाव के लिए उठाये कदम, नहीं करेंगे आमरण अनशन
Noida Amrapali Society: नोएडा में बढ़ते कुत्तों के आंतक से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ये कुतें इतने खुनखार हो रहे है कि किसी पर भी हमला कर दे रहे है. आए दिन ये कुत्तें किसी महिला पर हमला कर देते है तो, कभी छोटे बच्चों पर. इतना ही नही जिले के अन्य शहरों में तो कुत्तें के काटने से जान भी चली गई है. वहीं, अब कुत्तों से परेशान होकर इंदिरापुरम(indirapuram) के आम्रपाली विलेज सोसाइटी(Amrapali Society) के लोगों ने 18 अक्टूबर को आमरण अनशन की चेतावनी दी है.
सोसाइटी को लोगों ने प्रसाशन को आल्टीमेटम दिया
कुत्तों को बढ़ते आंतक को देखते हुए इंदिरापुरम(indirapuram) के आम्रपाली विलेज सोसाइटी(Amrapali Society) के लोग डरे हुए है. सोसाइटी(Society) के लोगो का कहना है कि सोसाइटी(Society) के बच्चों, बुजुर्गों पर कुत्तों का हमला बढ़ता जा रहा है. वहीं, मामले लेकर अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी कदम उठाये नही गये है. अगर आगे भी प्रशासन की तरफ अभी भी कोई एक्शन नही लिया गया तो सोसाइटी के लोग 18 अक्टूबर से आमरण अनशन की चेतावनी दी है