October 5, 2024, 12:02 pm

Fire Caught Global Foyer mall:गुरुग्राम में ग्लोबल फ़ोयर मॉल में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने दो सुरक्षा गार्डों को बचाया

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday October 1, 2022

Fire Caught Global Foyer mall:गुरुग्राम में ग्लोबल फ़ोयर मॉल में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने दो सुरक्षा गार्डों को बचाया

Fire Caught Global Foyer mall: दिल्ली(delhi) से सटे गुरुग्राम(gurugram) में ग्लोबल फ़ोयर मॉल(global foyer mall) में भीषण आग(fire) लग गई. जिसके बाद मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई वही, मौके पर मौजूद लोगों ने फायर बिग्रेड की टीम को सूचना दी.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक आग मॉल की पहली और दूसरी मंजिल पर सुबह करीब 4 बजे लगी. मॉल से धुआं निकलता देखा गया और मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियों ने दो सुरक्षा गार्डों को बचाया, जो छठी मंजिल पर फंसे हुए थे. मॉल के अंदर स्थित दो कार के शोरूम में भी धुआं फैल गया, लेकिन वाहनों को कोई नुकसान नहीं हुआ.

आग लगने के कारण मॉल के कुछ शीशे भी टूट गए. आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को तुरंत लगाया गया. अधिकारियों ने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन यह पहली मंजिल पर शार्ट-सर्किट के कारण हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.