दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने के लिए यहां से बनने जा रहा नया मेट्रो रूट, मिलेगा इतने लोगों का फायदा
Metro Route in Noida: नोएडा मेट्रो (Noida Metro) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां अगर आप दिल्ली से नोएडा और नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाते हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि अब बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन (Botanical Garden metro station) से सेक्टर-142 मेट्रो रूट का डीपीआर तैयार हो गया है. जिसके बाद अब बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक मेट्रो चलाई जाएगी.
बता दें, बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 142 को जोड़ने से ना सिर्फ नोएडा वालों को बल्कि दिल्ली में रहने वाले लोगों को भी ग्रेटर नोएडा जाने में काफी आसानी होगी. बोटैनिकल गार्डन से शुरू होने वाली नई लाइन की डीपीआर को तैयार कर लिया गया है और जल्द ही यह डीपीआर उत्तर प्रदेश शासन को भेजी जाएगी.
पढ़ें: जितिन प्रसाद ने कैसे लिए कपिल सिब्बल से मजे?
बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक मेट्रो कनेक्टिविटी को जोड़ा जाएगा, इसे लेकर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एमडी ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि बोटैनिकल गार्डन के सेक्टर 142 से जुड़ने के बाद दिल्ली वालों के साथ नोएडा वालों को भी काफी फायदा होगा. बोटैनिकल गार्डन पर कनेक्टिविटी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. इस स्टेशन पर सेक्टर 142 जाने के लिए इंटरचेंज तैयार किया जाएगा. वहीं अगर वर्तमान परिस्थिति की बात करें तो लोगों को ग्रेटर नोएडा जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन इस रूट के तैयार होने के बाद लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा. वहीं एनएमआरसी के मुताबिक नया इंटरचेंज बनने के बाद लगभग 10 लाख लोग हर महीने इस रूट पर सफर करेंगे.
बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक के लिए फिलहाल डीपीआर में 6 मेट्रो स्टेशन का प्रस्ताव रखा गया है. यह मेट्रो स्टेशन है सेक्टर 136,91,93,98,125 और 94. इसके अलावा इस लाइन को दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग लाइनों से भी जोड़ा जाएगा जिससे लोगों को सफर करने में आसानी हो.