Corona: स्कूली बच्चों के लिए बढ़ा खतरा! गाज़ियाबाद के 36 कोरोना संक्रमितों में 10 बच्चे शामिल।
Corona Update : दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इस बार कोरोना के सबसे ज्यादा शिकार स्कूली बच्चे हो रहे हैं। लोगों के संक्रमित होने का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि 14 मार्च यानी गुरुवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के 325 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही संक्रमण दर भई संक्रमण की दर बढ़कर 2.39 प्रतिशत हो गई है। बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के स्कूलों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। चिंता की बात यह है कि संक्रमितों की संख्या ने बीते 40 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यानी बीते 40 दिनों में 14 मार्च को सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें :- दिल्ली बच्चों के लिए जारी हुआ नया गाइडलाइंस। बच्चों को सावधानी से भेजें स्कूल
Delhi: स्कूली बच्चों के लिए जारी हुआ नया गाइडलाइंस। बच्चों को सावधानी से भेजें स्कूल
दिल्ली ही नहीं, उसके आस-पास के शहरों में भी कोरोना के मामले में तेजी आई है। नोएडा के स्कूलों में स्टूडेंट्स की संक्रमित होने की खबरों के बीच नोएडा स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइंस जारी किया है। नोएडा (Noida) में बीते 24 घंटे के अंदर 43 नए संक्रमित सामने आए हैं। इस बीच गाज़ियाबाद (Ghaziabad) में भी कोरोना के 36 नए मामले सामने आए हैंष परेशानी की बात यह है कि संक्रमितों की कुल संख्या में 10 बच्चे शामिल हैं। बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। नोएडा-गाज़ियाबाद से सबक लेते हुए मेरठ में भी स्वास्थ्य विभाग एक्शन में है। मेरठ के डीएम के बालाजी ने जिले के स्कूलों को भी पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इस बारे में सभी स्कूलों को एक चिट्ठी भेजी गई है। जिसमें कहा गया है कि सभी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाए।
यह भी पढ़ें:- प्रिंसिपल ने की छात्रा से गंदी बात, 9वीं की छात्रा को अकेले में बुलाया
प्रिंसिपल ने की छात्रा से गंदी बात, 9वीं की छात्रा को बुला रहा था अकेले में