Medicine Banned: भूल कर भी मत खाना ये दवाईयां, नहीं तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा
Medicine Banned: आज के समय में मिलावट के जहर से कुछ भी बचा नही है। अभी तक मिलावट सिर्फ एलोपैथिक दवाओं में ही सुनने में आई थी, लेकिन मिलावट की बीमारी अब आयुर्वेदिक दवाओं में भी मिलने लगी है। शासन स्तर से हुई जांच में आयुर्वेद की कई दवाएं नकली मिली हैं। साथ ही 22 में एलोपैथिक दवाओं की मिलावट पाई गई है। इन सभी दवाओं की मार्केट में धड़ल्ले से सप्लाई हो रही थी और मार्केट में इन दवाओं की खूब डिमांड है।
क्या है पूरा मामला
बतादें, मिलावट (Medicine Banned) और जांच में नकली पाए जाने के कारण आयुर्वेद की 32 दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इनमें लिवर की प्रचलित दवा लिव-52 भी शामिल है। इसमें मंडूर भस्म व दारुहरिद्रा का मिश्रण मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारियों को इन दवाओं की बिक्री रोकने का निर्देश दिया गया है। इस पर विभाग द्वारा छापेमारी जारी है। मानक विरुद्ध पाई गई दवाओं में प्रेडनिसोलोन व बीटामेथासोन नामक स्टेरायड, आइबोप्रोफेन व डाइक्लोफिनेक नामक दर्द निवारक, ग्लीम्पैराइड नामक मधुमेह की दवा व सिलिडिनाफिल नामक यौन उत्तेजना की दवा की मिलावट पाई गई।
इन दवाओं में मिलावट
- विश्वास गुड हेल्थ कैप्सूल आयुर्वेदा – बीटामेथासोन
- पेननिल चूर्ण – आइबोप्रोफेन
- एज-फिट चूर्ण – बीटामेथासोन
- अमृत आयुर्वेदिक चूर्ण – प्रेडनिसोलोन
- स्लीमेक्स चूर्ण – प्रेडनिसोलोन
- दर्द मुक्ति चूर्ण – डाइक्लोफिनेक
- आर्थोनिल चूर्ण – आइबोप्रोफेन
- योगी केयर – बीटामेथासोन
- माइकान गोल्ड कैप्सूल – प्रेडनिसोलोन
- डाइबियंट शुगर केयर टेबलेट – ग्लीम्पैराइड
- हाई पावर मूसली कैप्सूल सिलिडिनाफिल डाइबियोग केयर – ग्लीम्पैराइड
- हेल्थ गुड सिरप – सैक्रीन
यह भी पढ़ें…
Smart Watch News: स्टार्टअप की नई पहल, बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए बनाई स्मार्ट वॉच
इन जिलों से लिए गए सैंपल
सीतापुर, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, गौतम बुद्ध नगर व कानपुर सैंपल लिए गए थे।
ये दवाएं मिलीं नकली
ज्वाला दाद, रूमो प्रवाही, सुंदरी कल्प सिरप, त्रयोदशांग गुग्गुल, वेदांतक वटी, एसीन्यूट्रा लिक्विड, आंवला चूर्ण, सुपरसाेनिक कैप्सूल, बोस्टा 400 टेबलेट, बायना प्लस कैप्सूल दवाएं नकली पाई गई हैं। इन सभी दवाओं की मार्केट में खूब डिमांड है।