यूपी के जेलों में बजेंगे मंत्र, योगी सरकार का नया फरमान
बदलाव के सिलसिले में एक बड़ा बदलाव और यूपी में जुड़ गया। जिसमें ऐसे लोगों का ध्यान रखा गया है जो अक्सर अपनी गलतियों की सजा काट रहे होते है। यही वजह है जो उन लोगों को अकेला भी बना देती है।
यह भी पढ़ें:- चुनाव में हार के बाद फिर चाचा से दूरी! MLA की बैठक में शिवपाल को क्यों नहीं बुलाया ?
https://gulynews.com/hivpal-yadav-not-invited-in-sp-meeting-today-alhilesh-yadav-conflict/
यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने एक ऐसा निर्देश जारी किया जिसमें कैदियों के मन और मस्तिष्क को शांति पहुंचने के लिए जेलों में महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र बजाएं जाएंगे। इतना ही नहीं, जेल और होमगार्ड विभाग में प्लास्टिक बोतल और प्लास्टिक के सामान पर भी रोक लगाई गई है।
यह भी पढ़ें:- योगी कैबिनेट 2.0 में किन विधायकों को मिले बड़े मंत्रालय ?
https://gulynews.com/which-mlas-got-big-ministries-in-yogi-cabinet-2-0/
गीता के बाद जेलों में मंत्र
जेल मंत्री के निर्देश पर कई जेलों ने महामृत्युंजय और गायत्री मंत्रों का उच्चारण शुरू किया गया। बात दें, इससे पहले बीजेपी के कई शासित राज्यों के स्कूल में गीता पढ़ाने का काम किया जा चुका है। ऐसे में जेलों में मंत्रों का उच्चारण होना ही है।