उमा भारती ने तोड़ी शराब की बोतल, …जब पत्थर लेकर दुकान में घुस गईं
बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती उस वक्त आपे से बाहर हो गईं जब वो नशा मुक्ति अभियान के तहत एक शराब की दुकान में गईं। इस दुकान में आते ही उमा भारती ने पत्थर उठाकर शराब की बोतल फोड़ दीं। हैरान करने वाली यह तस्वीर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। यहां के बरखेड़ा पठानी आजाद नगर में उमा भारती इस खास अभियान के तहत आईं थी। बीएचईएल में मजदूरों की बस्ती में शराब की दुकान देखने के बाद उमा भारती खुद पर काबू ना रख सकीं और पत्थर लेकर दुकान के अंदर जा घुसीं। अंदर आते ही उन्होंने शराब की बोतल पर पत्थर दे मारा।
पूरा वीडियो यहां देखें
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए उमा भारती ने लिखा है,
बरखेड़ा पठानी आझाद नगर, बीएचईएल भोपाल , यहाँ मज़दूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की शृंखला हैं जो की एक बड़े आहाता में लोगों को शराब परोसते हैं ।मज़दूरों की पूरी कमाई इन दुकानो में फूक जाती हैं । यहाँ के निवासियों एवं महिलाओं ने आपत्तियाँ की, विरोध में धरने दिए क्यूँकि यह दुकान सरकारी नीति के ख़िलाफ़ हैं । इसलिए प्रशासन ने हर बार बंद करने का आश्वासन दिया, लेकिन कई साल हो गए यह नही हो पाया । आज मैंने प्रशासन को एक हफ़्ते के अंदर दुकान एवं आहाता बंद करने की चेतावनी दी हैं ।- उमा भारती
बता दें कि मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लंबे समय से राज्य में शराबबंदी की मांग कर रही हैं। इसके पहले भी कई बार शराबबंदी के खिलाफ अभियान चलाया है लेकिन जब कोई असर नहीं हुआ तो पत्थर लेकर दुकान में घुस गईं।