Noida crime news: प्रोपर्टी विवाद में तीन लोगों का अपहरण, नोएडा पुलिस ने 6 घंटों में सबको किया बरामद, आरोपियों की तलाश जारी
Noida crime news: ग्रेटर नोएडा से एक हैरान और चौकाने वाली खबर सामने आई है. यहां प्रोपर्टी विवाद को लेकर पिता-बेटा समेत तीन लोगों का अपहरण कर लिया गया. दरअसल, रजिस्ट्रार के यहां बौनामा कराने आए दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पिता-बेटा व एक अन्य को गाड़ी में डाल लिया और अपहरण करके ले गए. घटना से आसपास हड़कंप मच गया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर महज 6 घंटों में तीनों लोगों को बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
क्या है मामला ?
नोएडा पुलिस को दनकौर निवासी छोटे खान नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि उनके छोटे भाई फजरुद्दीन, भतीजे नजरू और एक अन्य रिश्तेदार जुम्मा का अपहरण कर लिया गया है. इन तीनों लोगों का अपहरण सदाकत, शखावत चौधरी, अरशद, अहमद और कई अन्य अज्ञात लोगों ने किया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने तीनों की खोजबीन शुरू की. पुलिस ने तीनों लोगों को 6 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढे़ं-
पुलिस ने कहा कि दनकौर के निवासी छोटे खान ने जानकारी दी कि उनके भाई, भतीजे और एक अन्य व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन टीम गठित की गई. 6 घंटे के अंदर तीनों लोगों को सकुशल बरामद कर लिया गया है. सारे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ितों से पूरी जानकारी ली जा रही है. आरोपियों की तलाश में पुलिस की 4 टीम लगी हैं. कई जगहों पर पिछले 6 घंटों के दौरान दबिश दी गई हैं.