Call Recording: कॉल के बीच में अगर सुनाई दे ये आवाज तो हो जाएं अलर्ट, वरना फंस सकते है आप

Call Recording: गूगल (Google) की तरफ से एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को बंद कर दिया था. यानी अब थर्ड पार्टी ऐप्स से कॉल की रिकॉर्डिंग एंड्रॉयड फोन पर नहीं की जा सकती. लेकिन, इन बिल्ट कॉल फीचर से की जा सकती है. आपको कैसे पता चलेगा कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है. यहां पढ़ें-
दरअसल, थर्ड पार्टी ऐप्स को बैन किए जाने के बाद से ही अब कॉल रिकॉर्डिंग केवल इन-बिल्ट फीचर के जरिए ही की जा सकती है. वैसे तो इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग ऑन करने पर सामने वाले व्यक्ति को इसकी जानकारी मिल जाती है. लेकिन, कई बार इसका पता नहीं चल पाता या लोग ध्यान नहीं दे पाते.
कॉल के दौरान बीप-बीप की आवाज आने पर हो जाए अलर्ट
ऐसे में अगर आपको पता करना है कि क्या आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है. तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. कॉल के दौरान आप को बीप-बीप की आवाज पर ध्यान देना होगा. अगर ऐसी कोई आवाज कॉल के दौरान आ रही है. तो समझ लिजिए की आपकी कॉल को रिकॉर्ड किया जा रहा है.
अगर कॉल रिसीव करने के बाद लंबे समय तक आपको बीप की आवाज आनी जारी रहे. तो भी ये कॉल रिकॉर्ड किए जाने का संकेत होता है. खासतौर पर नए एंड्रॉयड फोन्स में कॉल रिकॉर्डिंग ऑन करते ही इसकी जानकारी लोगों को दे दी जाती है.
इतना ही नहीं अगर कॉल के दौरान बीप की जगह लंबी बीप सुनाई दे या कोई और भी टोन सुनाई पड़े. तब भी आपको अलर्ट हो जाना है. क्योंकि, ये भी कॉल रिकॉर्ड किए जाने का संकेत हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
Delhi weather update: दिल्ली में “कोल्ड अटैक” का अलर्ट जारी, IMD ने दी चेतावनी
एक ऐसी चीज जिसे आपको टेक्नोलॉजी से बाहर ध्यान देना है. वो ये है कि कई बार कॉल रिकॉर्ड वाला शख्स खुद कम बोलता है और आपके द्वारा बोले जाने की उम्मीद ज्यादा करता है. ये भी एक हिंट हो सकता है.