हीरो इलेक्ट्रिक ने मिलाया ईवीआईएफवाई से हाथ, होगी 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर डिलीवरी
हीरो इलेक्ट्रिक ने डिलिवरी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लॉजिस्टिक्स कंपनी ईवीआईएफवाई के साथ हाथ मिलाया है। हीरो इलेक्ट्रिक अगले दो सालों में EVIFY में 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर डिप्लॉय करेगी। हीरो इलेक्ट्रिक ने कहा कि पहली 50 यूनिट्स पहले से ही प्रोडक्शन में हैं और अगले महीने तक इनकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी साल के अंत तक ईवीआईएफवाई (EVIFY) को यूज में लाए जाने वाले 500 ईवी की डिलीवरी करेगी।
हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सोहिंदर गिल ने कहा कि इस तरह की B2B साझेदारी इलेक्ट्रिक वाहन की पूरी स्थिति को बदलने के लिए तैयार है। इसके तहत कई इकाइयां अपने एक्सपर्टों को साझा करने के साथ उसका उपयोग करेंगे और आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि कंपनी अपने संसाधनों का बेहतर उपयोग जारी रखेगी और देश में ईवी का दायरा तेजी से बढ़ाने को ऐसे और इकाइयों का समर्थन करेगी।
वहीं, ईवीआईएफवाई के सीईओ देवर्षि अरोड़ा ने कहा कि हम खुद को लॉजिस्टिक्स समाधानों में चेंज करने के लिए चल रही ईवी क्रांति में एक प्रमुख कारक बनते हुए दिख रहे हैं।
बता दें, हीरो इलेक्ट्रिक, देश में अब तक 4.5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की बिक्री कर चुकी है।
इसे भी पढ़ें: वॉट्सऐप की तरफ से लोगों मिली नई सौगात, जाने क्या है 3 बड़े तोहफे