Fake Ram Rahim or Real: जेल में बंद डेरा सच्चासौदा प्रमुख राम रहीम (Dera chief Gurmeet Ram Rahim) असली है या नकली इसको लेकर फिर से एक बार चर्चा शुरू हो गई है. हाई कोर्ट में याचिका दायर में ऐसा कहा गया है. याचिका में कहा गया है कि पैरोल पर बाहर आए डेरा मुखी के हाव-भाव असली राम रहीम जैसा नहीं है. मामले की सरकार से जांच करवाने की भी मांग की गई है. आज इस मामले की सुनवाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में दायर की गई इस अजीबो-गरीब याचिका में आरोप लगाया गया है कि रोहतक की जेल में जो गुरमीत राम रहीम बंद है वह नकली है. वह असली डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम नहीं है. याचिका में कहा गया है कि वास्तविक राम रहीम को अगवा कर लिया गया है. हाई कोर्ट इस याचिका पर आज सुनवाई करेगा.
यह याचिका चंडीगढ़ निवासी अशोक कुमार और लगभग एक दर्जन डेरे के अनुयायियों ने हाई कोर्ट में दायर की है और इस मामले की जांच कराने की मांग की है. इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि डेरा की गद्दी हासिल करने के लिए असली डेरा प्रमुख को अगवा कर मार दिया गया है या उसको मार दिया जाएगा. हाई कोर्ट में दायर याचिका में हरियाणा सरकार, हनीप्रीत व सिरसा डेरा प्रशासक पीआर नैन को प्रतिवादी बनाया गया है.
याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें सूत्रों के पता चला कि असली डेरा प्रमुख का राजस्थान के उदयपुर (Udaipur Of Rajasthan) से अपहरण कर लिया गया था. याचिका के मुताबिक पैरोल अवधि के दौरान कथित डेरा प्रमुख या डमी व्यक्ति का वीडियो और तस्वीरों को देखकर स्पष्ट रूप से पता चला कि उसके चेहरे और हाथों में मेकओवर या मास्किंग थी, जो वीडियो से वीडियो में बदल गई. अब इस याचिका पर सोमवार को जस्टिस करमजीत सिंह सुनवाई करेंगे.
बता दें कि, रेप और हत्या के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम (Ram Rahim) एक बार फिर सुर्खियों में है. इस समय 30 दिन की पैरोल पर छूटने के बाद वह बागपत (यूपी) के बरनावा आश्रम में है. हाल ही में राम रहीम की आश्रम में खेलते हुए तस्वीर भी सामने आई थी, लेकिन हाईकोर्ट में एक याचिका दायर किए जाने के बाद राम रहीम के असली या नकली होने को लेकर सवाल उठ गए हैं.
दरअसल कुछ डेरा अनुयायियों की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि जेल से पैरोल पर छूटकर आया शख्स राम रहीम नहीं है. वह कोई और है. डेरा की गद्दी हथियाने के लिए राम रहीम को बदल दिया गया है. याचिकाकर्ताओं ने मामले की जांच कराने की मांग की है. इस याचिका पर कल (4 जुलाई को) सुनवाई होगी.