November 25, 2024, 3:35 am

Greater Noida West News: इस सोसाइटी में अवैध निर्माण तोड़े बिना ही टीम लौटी वापस, जानें क्या है दाल में काला

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday December 30, 2023

Greater Noida West News: इस सोसाइटी में अवैध निर्माण तोड़े बिना ही टीम लौटी वापस, जानें क्या है दाल में काला

Greater Noida West News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से अवैध कब्जे का एक बेहद हैरान करने वाली खबर है।ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सेक्टर 16 सी स्थित गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू 2 सोसाइटी में ग्रीन बेल्ट को हटाकर कमरे बनाने के निर्माण में अतिक्रमण तोड़ने गई अथॉरिटी की टीम बिना कोई एक्शन लिए ही वापस चली गई। AOA का आरोप है ही की प्राधिकरण के प्लानिंग प्रोजेक्ट विभाग ने 22 दिसंबर को आदेश जारी कर 29 दिसंबर को तोड़ने के आदेश दिए थे।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू 2 सोसाइटी के AOA की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि सोसाइटी परिसर में नौ टॉवर में रहने वाले 46 फ्लैट ऑनर्स ने ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर लिया था। ग्रीन बेल्ट फ्लैट में मिलाकर उसपर तीन शेड से कवर कर लिया था। 29 जुलाई 2020 को इसकी शिकायत AOA को की गई थी। प्राधिकरण ने है जगह से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। पर सालों बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

Advertisement
Advertisement

AOA अधिकारी 120 बार से अधिक बार कर चुके विजिट

AOA के पदाधिकारियों का कहना है की ग्रीन बेल्ट में कब्जा करने से जुड़े मुद्दे को लेकर प्राधिकरण में 120 बार शिकायत की जा चुकी है। 22 दिसंबर को प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर 46 फ्लैट ऑनर्स से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। शुक्रवार को सुबह 11 बजे प्रोजेक्ट विभाग अपनी टीम के साथ बुलडोजर लेकर अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए पहुंच गया था, लेकिन प्लानिंग विभाग नही आया। थोड़ी देर बाद टीम अपने सभी बुलडोजर लेकर बिना कोई एक्शन लिए ही वापस लौट गई। आरोप है की एसीओ ने कोर्ट में मामला होने की बात कही है। जिस पर कोर्ट की स्टे ऑर्डर की कॉपी मांगी गई जो मौके पर नहीं मिली। इसे देखकर लगता है की जरूर कुछ न कुछ दाल में काला है। इसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें…

https://gulynews.com/noida-news-due-to-this-reason-the-authority-will-recalculate-the-amount-outstanding-on-builders19074-2/

Leave a Reply

Your email address will not be published.