November 24, 2024, 6:43 pm

Greater Noida West: पंचशील ग्रीन्स 1 सोसाइटी में बच्चे को कुत्ते ने काटा, CHC पर नहीं मिली रेबीज की वैक्सीन

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday December 10, 2023

Greater Noida West: पंचशील ग्रीन्स 1 सोसाइटी में बच्चे को कुत्ते ने काटा, CHC पर नहीं मिली रेबीज की वैक्सीन

Greater Noida West: Greater Noida West : समाज में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना किसी न किसी को कुत्ते के काटने की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। कई बार तो कुत्ते के काटने से सही समय पर वैक्सीन न मिल पाने पर पीड़ित की मौत भी हो जाती है। जैसा की अभी कुछ दिन पहले ही एक खबर सामने आई थी जिसमें एक पिता अपने बच्चे को गोद मे लेकर घंटो बिलखता रहा था और डॉक्टर ने रेबीज का इंजेक्शन देने से मना कर दिया था। इस खबर को सुनकर हर कोई दंग रह गया था। आपको बता दें ऐसी ही एक चौकाने वाली खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पंचशील ग्रीन 1 सोसाइटी से सामने आई है, जिसमे एक आठ साल के बच्चे को वहीं पार्क में खेलते समय एक कुत्ते ने काट लिया और बिसरख CHC केंद्र पर रेबीज की वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं थी।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स 1 सोसायटी में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। अभी हाल ही में सोसाइटी के परिसर में घूम रह रहे एक आठ साल के बच्चे को कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते ने बच्चे के पैर पर दो जगह गहरे निशान मारे हैं। बताया जा रहा है की ये बच्चा उसी सोसाइटी में रह रहे एक परिवार से सबंधित है। बच्चा कुछ और बच्चों के साथ उसी सोसाइटी में खेल रहा था, तभी अचानक से एक कुत्ते ने उसके पैर में काट लिया। जब बच्चे के परिवार वालो को इस बात की सूचना मिली तो वे बच्चे को लेकर बिसरख सीएचसी पर रेबीज का इंजेक्शन लगवाने गए। लेकिन वहां पर भी रैबीज की वैक्सीन नही मिल सकी। ये खबर वाकई में चिकित्सा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। साथ ही साथ चिकित्सा के प्रति लापरवाही का नजरिया भी दिखाती है।

यह भी पढ़े…

Delhi News: पिटबुल जैसी खतरनाक नस्ल के कुत्तों पर लगेगी रोक, दिल्ली हाई कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published.