November 24, 2024, 3:47 pm

Greater Noida Traffic Police: कार में हेलमेट न लगाने पर 1000 का भेजा चलान, चालान की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday July 10, 2023

Greater Noida Traffic Police: कार में हेलमेट न लगाने पर 1000 का भेजा चलान, चालान की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल

Greater Noida Traffic Police: गौतमबुद्ध नगर से अजीब मामला सामने आया है. जिसे सुन आप भी ठाके लगाने लगा जाएगें. और सोचने पर मजबूर हो जाएगें की आखिर ट्रैफिक पुलिस ऐसा कैसे कर सकती है. गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस(Traffic Police) की तरफ से एक चालान महिला के घर भेजा गया है. जिसमें महिला को कार में हेलमेट न पहनने पर दोषी बताया गया है.

ग्रेटर नोएडा(Greater Noida ) से ट्रैफिक विभाग की अजब-गजब कहानी सामने आई है. यहां नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार चला रही महिला को ‘हेलमेट’ न पहनने पर एक हजार रुपये का चालान(challan online) कर दिया. दरअसल जनपद गौतमबुद्ध नगर की यातायात पुलिस ने ट्रैफिक के नियमों को न मानने वाले व तोड़ने वालों के लिए हाईटेक रास्ता ढूंढ़ निकाला है. यहां इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की स्थापना की गई है. ये हाईटेक तरीका किसी की सिफारिश भी नहीं मानेगा. वो इसलिए की नियम के उल्लंघन पर आपको कोई टोकने वाला नहीं होगा. लेकिन अब यह हाईटेक सिस्टम लोगों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है.

दरअसल सिस्टम के तहत मोटरसाइकिल, स्कूटी, बस व ऑटो का चालान अपने आप आपके घर पर पहुंच जाता है. नोएडा के सेक्टर-94 में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की स्थापना की गई है. लेकिन अब कई ऐसे केस सामने आ रहे हैं, जिसमें गलत चालान लोगों की परेशानियों को बढ़ा रहे हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा में रहने वाली शैलजा चौधरी का है. इनके पास एक कार है और वो कार उनके नाम पर रजिस्टर्ड है. लेकिन उनके पास बिना हेलमेट के वाहन चलाने का चालान पहुंच गया है. अब वह विभाग से निवेदन कर रही हैं कि चालान रद्द कर दिया जाए.

शैलजा चौधरी का कहना है कि उनके पास एक आई-20 कार है. जिससे वह रोजाना सफर करती है. लेकिन 7 जुलाई 2023 में उनके पास एक ऑनलाइन चालान(challan online) आया. जो कि उनकी गाड़ी के नंबर से आया. चालान गाड़ी में हेलमेट न पहनने को लेकर था. जिसमें 1000 रुपये का चालान किया गया था. पीड़ित महिला ने ट्रैफिक पुलिस को एक लिखित में शिकायत पत्र दिया. शिकायत पत्र देते हुए पीड़ित महिला ने मांग की है कि उसके चालन को रद्द किया जाए. महिला का कहना है कि वह कार चलाती है. कार में हेलमेट न पहनने पर उसका चालान किया गया है. जो कि पूरी तरह से गलत है. वहीं महिला की चालान की कॉपी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published.