Greater Noida News: घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर बड़ा हादसा, आपस में टकराए 5 ट्रक
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में भीषण ठंड और कोहरे के कारण बेहद दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। ग्रेटर नोएडा से होकर गुजरने वाले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। शनिवार तड़के के बाद देर रात भी भीषण हादसा हो गया। एक ट्रक डिवाडर तोड़कर ऊपर जा चढ़ा। पीछे से आ रहे चार अन्य ट्रक इसमें भिड़ गए। जिसमे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला
खबर के अनुसार ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। शनिवार देर रात घने कोहरे के कारण भीषण हादसा हुआ है। एक्सप्रेसवे पर पांच वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुए ट्रकों से घायलों को निकाल कर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि 4 घायल हो गए।
कोतवाली दनकौर क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर देर रात 5 ट्रक आपस में टकरा गए। घने कोहरे की वजह से ट्रक डिवाइडर तोड़ कर ऊपर चढ़ गया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू करवाते हुए क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क किनारे खड़ा कराया गया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
कोहरे के कारण डिवाइडर तोड़कर चढ़ गया ट्रक
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता ने बताया कि बीती मध्यरात्रि में थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पैरिफेरल पर हादसा हो गया। पलवल से नोएडा जाने वाले रास्ते इंडियन पेट्रोल पम्प के पास अत्यधिक कोहरा होने के कारण चलता हुआ ट्रक डिवाइडर तोड़ कर ऊपर चढ़ गया। जिस कारण पीछे से आने वाले 5 ट्रक आगे पीछे टकरा गए हैं। इसमें जिसमें एक ट्रक चालक की मृत्यु हो गयी है, मृतक का नाम स्पष्ट नही हो पाया है।
यह भी पढ़ें…
Weather Update Today: यूपी के 19 जिलों में भयंकर ठंड, येलो अलर्ट जारी
घायलों की हुई पहचान
रामलवट निवासी शाहगंज जनपद जौनपुर उम्र 60 वर्ष, प्रवीन निवासी नूह थाना पिनहवा जिला नूह हरियाणा उम्र 25 वर्ष, अशोक निवासी खुर्जा बुलंदशहर उम्र 40 वर्ष और भूपेन्द्र निवासी खुर्जा जिला बुलंदशहर उम 30 वर्ष सामान्य रूप से घायल है, जिन्हें जिम्स अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।