May 3, 2024, 1:06 am

Greater Noida News: जय श्रीराम नाम के जयकारों से गूंज उठा शहर, मनाई गई दीवाली

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday January 23, 2024

Greater Noida News: जय श्रीराम नाम के जयकारों से गूंज उठा शहर, मनाई गई दीवाली

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन चारों तरफ हर्षोल्लास एवं उमंग का माहौल दिखा। सेक्टरों और गांवों में लोगों ने 51 हजार से अधिक मिट्टी के दीये जलाकर दूसरी दिवाली मनाई और जमकर आतिशबाजी की। शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ मिलकर रामलला की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया। ग्रेटर नोएडा शहर व आसपास के कस्बों दादरी, दनकौर, बिलासपुर, जेवर और रबूपुरा के अलावा गांवों में भगवान राम के भजनों व गीतों की धुन बजती रही। दिन की शुरुआत प्रभात फेरी व मंदिरों में पूजा अर्चना से हुई और गलियों से लेकर सड़कों तक जय श्री राम के नारे गूंज रहे थे।

क्या है पूरा मामला

राम नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। चारों तरफ हर्षोल्लास एवं उमंग का माहौल दिखा। ग्रेटर नोएडा शहर व आसपास के कस्बों दादरी, दनकौर, बिलासपुर, जेवर और रबूपुरा के अलावा गांवों में भगवान राम के भजनों व गीतों की धुन बजती रही। दिन की शुरुआत प्रभात फेरी व मंदिरों में पूजा अर्चना से हुई और गलियों से लेकर सड़कों तक जय श्री राम के नारे गूंज रहे थे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सहित विभिन्न हिंदू संगठनों ने शोभा यात्रा निकाली। शाम को सेक्टरों और गांवों में लोगों ने 51 हजार से अधिक मिट्टी के दीये जलाकर दूसरी दिवाली मनाई और जमकर आतिशबाजी की।

Advertisement
Advertisement

ग्रेनो के सेक्टर डेल्टा- 1 स्थित प्राचीन पीपल वाला मंदिर, गामा-1 स्थित गौरी शंकर मंदिर, डेल्टा-3 स्थित श्री साईं अक्षरधाम मंदिर, बीटा-2 स्थित श्री वैभव लक्ष्मी मंदिर, गांव घंघौला के प्राचीन शिव मंदिर, सलेमपुर गुर्जर के शिव मंदिर, सिरसा गांव के शिव मंदिर, बिलासपुर के भूतेश्वर मंदिर व बालाजी मंदिर, बिसरख स्थित प्राचीन शिव मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सेक्टर डेल्टा-1, गामा-1, गामा-2, बीटा-1, बीटा-2, ईटा-2, आम्रपाली ग्रांड, जैतपुर, साकीपुर, सूरजपुर आदि स्थानों पर प्रभातफेरी निकाली। प्रभात फेरी में जय श्री राम के नारे व भक्ति गीतों से माहौल राममय हो गया।

विद्यार्थियों ने भजन प्रस्तुत किए।

शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ मिलकर रामलला की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया। सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया और उसके बाद हवन यज्ञ किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित अनेक प्रसंगों को भजनों के माध्यम से सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शाम के समय में दीपोत्सव का भव्य नजारा भी शिक्षण संस्थानों में देखने को मिला।

विदेशी छात्रों ने गाए भजन

ग्रेनो के विश्वविद्यालय परिसर स्थित मंदिर में भारतीय छात्रों के साथ विदेशी छात्रों ने भी राम भजन गाया। पूरे परिसर में 6 बड़ी स्क्रीन पर रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया गया।

रबूपुरा में राम भक्तों ने निकाली कलश शोभायात्रा

रबूपुरा (संवाद)। श्री रामायण मंडल फाउंडेशन के तत्वाधान में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा श्री रामायण मंडल सत्संग भवन से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मुख्य मार्ग से होती हुई सत्संग भवन पर आकर संपन्न हुई। कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश रखकर राम नाम की धुन में झूमते, गाते हुए यात्रा में शामिल हुईं। युवाओं ने भगवा ध्वज लेकर राम के भजन गाते हुए पूरे कस्बे को राममय बना दिया।

कलश यात्रा का शुभारंभ विधायक धीरेंद्र सिंह ने किया। नगर पंचायत के अध्यक्ष शशांक सिंह ने दीप प्रज्वलित किया। महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में विशाल भंडारे का आयोजन किया। कलश यात्रा में बिज्जी तायल, बबली सिंघल, अश्वनी कौशिक, चंद्र प्रकाश जैन, विनीत सिंघल, राजीव तायल, किशन लाल पाराशर, गोपाल तायल, राधेलाल सिंघल, चंदीमल, सचिन गर्ग, राजकुमार, राजीव तायल, वीरेंद्र गर्ग, बॉबी कुमार व घनश्याम दास सिंगल आदि शामिल रहे।

संकीर्तन और भंडारे का आयोजन

रबूपुरा (संवाद)। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर क्षेत्र के श्रीराम मंदिर और गांव चांदपुर- शाहपुर स्थित शिव मंदिर परिसर में संकीर्तन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जितेंद्र सिंह ने भक्तों को रामचरितमानस की पुस्तकों का वितरण किया। सीमा सिंघल, ममता सिंघल, बबीता देवी, महिपाल सिंह, रमेश भगत, कर्मवीर शर्मा, योगेश आदि मौजूद रहे।

विद्यार्थियों ने निकाली प्रभात फेरी

दादरी (संवाद)। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा आयोजित समारोह को लेकर सोमवार को स्कूल के विद्यार्थियों ने मुख्य मार्गाें से प्रभात फेरी निकाली।

यह भी पढ़ें…

Noida News: प्राण प्रतिष्ठा पर लिया 300 बच्चों ने जन्म, परिजनों ने बोला-राम और सीता से जुड़ा रखेंगे नाम

इन स्थानों पर भी हुए कार्यक्रम

– सेक्टर पाई-1 स्थित रामलीला मैदान में हवन, भंडारा, दीप माला समेत कई कार्यक्रम।
– सेक्टर गामा- 1 स्थित गौरी शंकर मंदिर पर हवन, भजन-सुंदरकांड पाठ व भंडारा।
– सेक्टर बीटा-1 स्थित रामपुर मंदिर में राम दरबार की स्थापना, शोभा यात्रा, सुंदरकांड का पाठ और भंडारा
– सेक्टर गामा-एक स्थित सिद्ध श्री जालेश्वर महादेव व श्री बालाजी बजरंग बली मंदिर पर सुंदरकांड पाठ, हवन व भजन कीर्तन। 5100 दीपक जलाए गए।
– नवादा गांव स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर पर सुंदरकांड पाठ, शोभा यात्रा, 11000 दीप जले।
– श्री शीतला माता शनि धाम मंदिर मंदिर में सुंदरकांड पाठ, भजन कीर्तन और 1100 दीपक जले। अयोध्या से लाइव प्रसारण।
– अल्फा-दो स्थित गौरी शंकर मंदिर में 11 हजार दीप, हवन, सुंदरकांड व भंडारा।
– डेल्टा तीन स्थित श्री साईं अक्षरधाम मंदिर में सुंदर कांड पाठ, भजन कीर्तन व भंडारा।
– बीटा दो स्थित श्रीवैभव लक्ष्मी मंदिर से परी चौक तक शोभा यात्रा व सुंदरकांड पाठ।
– घंघौला के प्राचीन शिव मंदिर पर शोभा यात्रा व लाइव प्रसारण
– बिसरख प्राचीन महादेव रावण मंदिर पर राम परिवार व भैरो बाबा की मूर्ति की स्थापना। श्रीराम-रावण की पूजा।
– साइट-4 स्थित सेंट्रल पार्क में हवन व भजन कीर्तन।
– एटीएस डोलसे सोसाइटी में हवन पूजा, अखंड पाठ व भंडारा।
– दादरी के सरस्वती सोसाइटी स्थित शिव मंदिर पर हवन व श्री राम कीर्तन।
– दादरी के रूपवास गांव स्थित शिव मंदिर पर हवन, प्रभात फेरी।
– दादरी के मोहल्ला ब्रह्मपुरी स्थित शिव मंदिर पर पूजा अर्चना, भंडारा व 2100 दीप जले।
– दादरी नगर के बिसाहड़ा रोड स्थित दुर्गा विशाल मंदिर पर भंडारा व भजन कीर्तन।
– दादरी स्थित शिव मंदिर पर सुंदरकांड पाठ।
– दादरी की पिंक सिटी कॉलोनी स्थित मंदिर पर हवन-यज्ञ, भजन कीर्तन व प्रभात फेरी।
– दादरी के एस्कॉर्ट कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर भजन-कीर्तन।
– दादरी के तुलसी विहार स्थित मंदिर पर शोभा यात्रा व हनुमान चालीसा का पाठ।
– दनकौर के गुरू द्रोणाचार्य मंदिर पर सुंदरकांड पाठ व 11 हजार दीपक जलाए गए।
– ग्रेनो वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के मंदिर में एलईडी टीवी पर लाइव प्रसारण।
– जेपी ग्रीन में श्री राम की रथ यात्रा व भंडारा।
– सिल्वर सिटी-दो सोसाइटी में प्रभु श्रीराम परिवार की शोभा यात्रा।
– ग्रेनो वेस्ट के गौड़ सिटी स्थित गुरुद्वारा में लंगर का आयोजन।
– रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन लखनावली किसान आबादी की ओर से हवन व भंडारा।
– गांव डाढा में भगवान राम को भोग, प्रत्येक मंदिर पर यज्ञ हवन।
– सिरसा स्थित शिव मंदिर व हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ।
– सेक्टर ओमीक्रॉन-3 स्थित मंदिर के लोकार्पण पर 31 कुंडीय यज्ञ।
– सेक्टर पाई-1 स्थित कालीबाड़ी मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ।
– दादरी नगर के मोहल्ला गौतमपुरी स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना।

Leave a Reply

Your email address will not be published.