Girl death in Somerville School: गलत जानकारी से रहें सावधान, क्योंकि मौत की वजह कोविड नहीं
Girl death in Somerville School: देश के कई हिस्सों में लगातार बढ़ रहें कोरोना केस को देखते हुए चौथी लहर आने की आशंका है। लेकिन कोरोना से होनी वाली मौत का दर्ज अभी कम, जो राहत की बात है। लेकिन कई बार दूसरी बीमारियों से होने वाली मौत और कोरोना से होने वाली मौत को लोग अक्सर मिल देते है या गलत समझ लेते है।
ऐसा ही मामला नोएडा के समरविले स्कूल (Somerville School) से आया है। जहां कोरोना और दूसरी बीमारियों को एक साथ देखा का रहा है। हाल ही में, समरविले स्कूल में एक बच्ची की मौत अस्थमा का अटैक आने हुए। बच्ची 12 साल से ज्यादा उम्र की थी। मतलब वैक्सिनेशन के दोनों डोज लिए हुए थे। वहीं, स्कूल में दो बच्चे कोरोना से संक्रमित है। लेकिन दोनों बच्चों की हालत ठीक है।
यह भी पढ़ें :- आपका बच्चा स्कूल जाता है तो सतर्क रहें। Corona के यह आंकड़े डराने वाले हैं।
पुष्टि करना हुआ जरूरी
बढ़ते केसेज में किसी स्टूडेंट्स की मौत किस वजह से हो रही है। इस बात का मालूम होना जरूरी हो जाता है। क्योंकि मिसइंफॉर्मेशन (Misinformation) के दौर में सही और सच्ची बताओ का पता होना जरूरी हो जाता है।
यह भी पढ़ें :- Corona: स्कूली बच्चों के लिए बढ़ा खतरा! गाज़ियाबाद के 36 कोरोना संक्रमितों में 10 बच्चे शामिल।