कहीं आपकी टी-शर्ट नकली तो नहीं… नकली ब्रांडिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा
आजकल लोग अपना स्टेटस दिखाने के लिए ब्रांड के पीछे भागते हैं। सिर्फ ब्रांड के लिए हजारों रुपए कपड़ों में ही खर्च कर देते हैं। लोग ब्रांड का टैग देखकर दुकानदारों को मुंह मांगी कीमत भी दे देते है क्योकिं उनको अपना स्टेटस दिखाना है।
लेकिन अब कपड़े लेने से पहले जहा सावधान रहें। सिर्फ नाम पर नहीं जाएं। दुकानदार आपके साथ धोखा भी कर सकते हैं। ब्रांड के नाम पर फर्जीवाड़ा हो सकता है।
ग्रेटर नोएडा में भी एक ऐसा मामला आया है। जहां नामी कंपनियों के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाला एक दुकानदार गिरफ्तार हुआ है। दुकानदार धोखाधड़ी कर कपड़ों की बिक्री कर रहा था। पुलिस ने दुकानदार को फार्म बाजार से गिरफ्तार किया। पुलिस ने 176 टी-शर्ट-शर्ट जब्त कीं जिन पर नामी कंपनियों के टैग लगे थे।
इसे भी पढ़ें:-
SHO अनिल राजपूत ने बताया- पेराक्लोथ्स इंटेलीजेंस नेटवर्क कंपनी की सूचना पर कार्रवाई की। पेराक्लोथ्स इंटेलीजेंस नेटवर्क कंपनी ने जानकारी दी आरोपी दुकानदार सुनील कुमार लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। नामी कंपनियों के स्टीकर लगाकर कपड़े बेच रहा था।
पुलिस ने जारा कंपनी के 94 पेंट-टी शर्ट, , सुपर ड्राई कंपनी के 34 पीस पेंट, शर्ट व टीशर्ट, केल्विन क्लाइन कंपनी के 24 पीस पेंट, शर्ट व टीशर्ट, टॉमी हिलफिगर के 12 पीस पेट, शर्ट, टीशर्ट, लिवाइस के 12 पीस पेंट, शर्ट समेत 176 नकली मार्क लगे कपड़े जब्त किए।
यहां क्लिक करें
टीचर की शर्मनाक हरकत। बोला- दोस्ती कर लो.. अच्छे नंबर दूंगा।