Paras Seasons Society news: नोएडा की इस सोसायटी में पहली बार AOA का हुआ गठन, 2015 से लोगों ने किया इंतजार
Paras Seasons Society news:नोएडा की एक ऐसी सोसायटी जहां आज तक कभी एओए (AOA) का गठन नहीं हुआ था, लेकिन सोसायटी के लोग लंबे समय से एओए को लेकर मांग कर रहे थे. अब इन लोगों की मांग पूरी हो गई है. जी हां, नोएडा के सेक्टर-168 में पारस सीजन्स सोसायटी (Paras Seasons Society)में पहली बार एओए का गठन हुआ है. इस सोसाइटी में 12 हजार से अधिक परिवार रहते हैं. जो पिछले 2015 से एओए को लेकर मांग कर रहे थे, लेकिन अब जाकर एओए का पहली बार गठन हुआ है. मंगलवार को यह गठन किया गया, जिससे सोसायटी वालों में खुशी है. सोसायटी में लगातार बढ़ रही समस्याओं को लेकर लोग AOA की मांग कर रहे थे.
पारस सीजन्स सोसायटी में AOA का गठन
नोएडा के सेक्टर-168 में पारस सीजन्स सोसायटी (Paras Seasons Society)में पहली बार एओए का गठन हुआ है. इस सोसाइटी में 12 हजार से अधिक परिवार रहते हैं. जो पिछले 2015 से एओए को लेकर मांग कर रहे थे, लेकिन अब जाकर एओए का पहली बार गठन हुआ है. सोसाइटी में इस समय समस्याएं ही समस्याएं है. निवासियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है. जिसके कारण काफी समय से सोसाइटी के लोग एओए की मांग कर रहे थे. अब जाकर पारस सीजन्स सोसायटी को एओए मिली है. सोसाइटी में काफी सारे काम अधूरे पड़े हुए हैं, जिनको अब पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Noida polythene free: नोएडा की इस सोसायटी में “थैला बैंक” की स्थापना, लोगों को ऐसे किया जागरूक
सोसाइटी में रहने वाले 22 लोगों ने चुनाव लड़ा था, जिसमें अध्यक्ष समेत 9 पद रहे. सोसाइटी से मिली जानकारी के अनुसार सोसाइटी के निवासी चेतन चौहान एओए अध्यक्ष बने है. उसके साथ कार्यकारणी में 8 पदाधिकारी हैं.
इस मौके पर चेतन चौहान ने कहा- मैं और मेरी पूरी टीम निष्ठा के साथ लोगों की सेवा करेगी.
पारस सीजन्स सोसायटी के AOA के मेंबर-
- चेतन चौहान – अध्यक्ष
- अमित सिन्हा – उपाध्यक्ष
- जितेन्द्र ठाकुर – सचिव
- दीपक दास मानिकपुरी – जॉइंट सचिव
- पुनीत चावला – कोषाध्यक्ष
- आशुतोष गुप्ता – कार्यकारिणी सदस्य
- अभिनव कथूरिया – कार्यकारिणी सदस्य
- कुमार अभिषेक – कार्यकारिणी सदस्य