May 16, 2024, 6:06 pm

Flat Buyers Issues: रजिस्ट्री करानी है तो जमा करें रुपए, बिल्डर ने खरीदारों को भेजे नोटिस

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday April 3, 2024

Flat Buyers Issues: रजिस्ट्री करानी है तो जमा करें रुपए, बिल्डर ने खरीदारों को भेजे नोटिस

Flat Buyers Issues: ग्रेटर नोएडा में रजिस्ट्री को लेकर बड़ी खबर है। रजिस्ट्री के नाम पर फ्लैट खरीदारों से रुपये जमा कराने की मांग की जा रही है। ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक ईकोविलेज 1 सोसायटी में ऐसा ही मामला देखने में आया है। यहां पर बिल्डर ने निवासियों से 250 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से रुपयों की मांग की है। बिल्डर ने लोगों को भेजे नोटिस के अनुसार फंड की कमी बताई।

क्या है पूरा मामला

बतादें, ग्रेनो वेस्ट में बिल्डर परियोजनाओं में फ्लैटों (Flat Buyers Issues) की रजिस्ट्रियां तो शुरू हो चुकीं हैं। लेकिन, इस सबके बीच कई परियोजनाओं में रजिस्ट्रियां शुरू कराने के लिए खरीदारों से रुपयों की मांग की जा रही है। ऐसा ही मामला ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक ईकोविलेज 1 सोसायटी में देखने में आया है। यहां पर बिल्डर ने निवासियों से 250 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से रुपयों की मांग की। बिल्डर ने लोगों को भेजे नोटिस के अनुसार फंड की कमी बताई।

खरीदारों से मांगे 50 करोड़ रुपये

रजिस्ट्रियां शुरू कराने के लिए 50 करोड़ रुपये खरीदारों से मांगे गए। आइआरपी के साथ हुई बैठक में लोगों ने यह परेशानी बताई। इसके बाद लोगों ने पैसे देने से साफ तौर पर इन्कार कर दिया। सालों तक आवाज उठाने और शासन स्तर तक अपनी मांगे पहुंचाने वालों के नाम रजिस्ट्री की सूची से अब भी गायब हैं। आरोप है कि बिल्डर रजिस्ट्री में भी भेदभाव कर रहे हैं।

करीब 30 हजार लोगों की रजिस्ट्रियां अटकीं

ग्रेनो वेस्ट के अलग-अलग परियोजनाओं में करीब 30 हजार लोगों की रजिस्ट्रियां लंबित थीं। अभिताभ कांत कमेटी की सिफारिशें को शासन स्तर से मंजूरी मिलने के बाद रजिस्ट्री शुरू हुईं हैं। अब बिल्डरों ने यहां पर भी लोगों से रुपये मांगने और अपने चहेतों को सबसे पहले लाभ देने का रास्ता देख लिया है।

सबसे पहले जिन फ्लैटों की रजिस्ट्रियां होनी है इसकी सूची बिल्डर द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सूची में बिल्डर ने अपने चहेतों के नाम सबसे पहले रखे हैं। रजिस्ट्री के मुद्दे पर आवाज उठाने वाले लोगों के नाम अभी तक इस सूची में शामिल नहीं किए गए हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने फ्लैट खरीदने और पजेशन के वक्त सबसे पहले स्टांप ड्यूटी सबसे पहले खरीदी। इसके बाद भी उनका नाम अभी सूची में शामिल नहीं किया गया है। रजिस्ट्री के नाम पर खरीदारों से अतिरिक्त रुपये की भी मांग की जा रही है। यह शिकायतें लगातार मिल रहीं हैं।

यह भी पढ़ें…

Noida Airport News: नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेंगे 37 पार्क, यीडा ने की जबरदस्त प्लानिंग…

अतिरिक्त शुल्क के नाम पर खरीदारों से 100 से 250 रुपये प्रति स्क्वायर फीट तक की मांग

आरोप है कि रजिस्ट्री से पहले अतिरिक्त शुल्क के नाम पर खरीदारों से 100 से 250 रुपये प्रति स्क्वायर फीट तक की मांग की जा रही है। ग्रेनो वेस्ट में अभी तक कुछ ही फ्लैटों की रजिस्ट्रियां हुईं हैं। आरोप है कि रजिस्ट्री से पहले बिल्डर खरीदारों से कई नियमों और शर्तों पर हस्ताक्षर भी करा रहे हैं। ग्रेनो वेस्ट के बिल्डर परियोजनाओं में करीब 30 हजार फ्लैट बायर्स को पजेशन देकर फ्लैट पर कब्जा तो दे दिया है, लेकिन कुछ की रजिस्ट्रियां अब शुरू हुईं हैं। वहीं 40 से ज्यादा परियोजनाओं में करीब 70 हजार फ्लैट अधूरे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.