November 22, 2024, 10:45 am

Flat Buyers Issues: खुशखबरी, 12 साल के लंबे इंतजार के बाद इस सोसाइटी में लोगों को मिलेगा अपना ‘घर’

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday March 11, 2024

Flat Buyers Issues: खुशखबरी, 12 साल के लंबे इंतजार के बाद इस सोसाइटी में लोगों को मिलेगा अपना ‘घर’

Flat Buyers Issues: फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नोएडा की आरजी लक्जरी हाउसिंग सोसाइटी के 800 से अधिक फ्लैट बनकर तैयार हो गए हैं। लोगों को 12 साल के इंतजार के बाद अपने फ्लैट का कब्जा मिलने वाला है। बताया जा रहा है की जल्द ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होगी और लोगों को उनके सपनों का घर मिल सकेगा।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक (Flat Buyers Issues) ग्रेटर नोएडा की आरजी लक्जरी हाउसिंग सोसाइटी के 800 से अधिक फ्लैट बनकर तैयार हो गए हैं। लोगों को 12 साल के इंतजार के बाद उन्हें अपने फ्लैट का कब्जा मिलने वाला है। बतादें, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 18 एकड़ में फैली इस परियोजना को 2010 में लॉन्च किया गया था। वित्तीय परेशानियों के चलते 2016 में निर्माण रुक गया था। 2019 में घर खरीदारों ने NCLT का दरवाजा खटखटाया। NCLT के निर्देश पर अक्टूबर 2021 में निर्माण फिर से शुरू हुआ। इस साल फरवरी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चार टावरों के 854 फ्लैटों के लिए अधिभोग प्रमाण पत्र जारी कर दिया।

800 से अधिक फ्लैटों के खरीदारों को मिलेगा मालिकाना हक

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित संकटग्रस्त आवासीय परियोजना आरजी लक्जरी होम्स को स्थानीय प्राधिकरण से अधिभोग प्रमाणपत्र मिल गया है और अब 800 से अधिक फ्लैटों के खरीदारों को कब्जा दिया जा रहा है। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित 18 एकड़ की परियोजना- आरजी लक्जरी होम्स 2010 में शुरू हुई थी और उस समय कहा गया था कि यह 2014 में पूरी हो जाएगी। हालांकि, धन की कमी के चलते इसमें देरी हुई और फिर 2016 में निर्माण कार्य रुक गया। इसके बाद 2019 में घर खरीदारों के एक समूह ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का रुख किया।

एनसीएलटी की कार्यवाही के चलते लगभग 1,900 इकाइयों वाली परियोजना का पहला चरण प्रभावित हुआ था। एनसीएलटी ने फरवरी 2020 में आरजी समूह के प्रवर्तक से परियोजना को एक समाधान पेशेवर की देखरेख में पूरा करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें…

Lok Sabha Election 2024: यूसुफ पठान क्या होंगे राजनीति के पिच पर हिट, क्या कहती है जनता…

अक्टूबर 2021 में परियोजना का निर्माण शुरू हुआ

इसके बाद अक्टूबर 2021 में परियोजना का निर्माण शुरू हुआ और इस साल फरवरी में चार टावरों में 854 फ्लैटों के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) से अधिभोग प्रमाण पत्र (ओसी) मिल गया। इसके बाद घर खरीदारों को कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। आरजी समूह के निदेशक हिमांशु गर्ग ने कहा, ”हमें हाल ही में प्रमाण पत्र मिला और अब हमने अपने ग्राहकों को कब्जा देना शुरू कर दिया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.