Phoenix Hospital Fire: दिल्ली के इस अस्पताल में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
Phoenix Hospital Fire: दिल्ली के फीनिक्स अस्पताल (Phoenix Hospital)में भीषण आग लग गई. ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 में स्थित फीनिक्स अस्पताल के बेसमेंट में यह आग लगी है. आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अपनी पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही की घटना में नुसकान नहीं हुआ है.
क्या है मामला ?
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित फिनिक्स अस्पताल (Phoenix Hospital)में शनिवार सुबह आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. अस्पताल के बेसमेंट में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग (Phoenix Hospital Fire) पर काबू पाया. आग सुबह 9 बजकर 7 मिनट में अस्पताल में लगी. अस्पताल होने के कारण वहां भर्ती मरीजों को लेकर भी चिंता सताने लगी थी, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. प्रशासन द्वारा जांच के बाद इन कारणों का भी पता लग जाएगा.
ये भी पढ़ें-
आग लगने से फिनिक्स अस्पताल (Phoenix Hospital)के बेसमेंट में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.