Fire Broke out in Noida: इस सोसाइटी के अपार्टमेंट में लगी आग, मचा हड़कंप….यहां देखें वीडियो
Fire Broke out in Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की साया जियोन सोसाइटी की एक बिल्डिंग के चौथे फ्लोर में आग लगने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, आग कैसे लगी इसकी अभी कोई सूचना नहीं मिली है।
क्या है पूरा मामला
हमारी टीम को मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Fire Broke out in Noida) की साया जियोन सोसाइटी में स्थित बिल्डिंग के चौथे फ्लोर में आग लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है की पूरा फ्लोर आग की चपेट में आकर जल रहा है और ढेर सारा काला धुआं उठता दिखाई दे रहा है। आग लगने के बाद आसपास अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग कैसे लगी इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। वीडियो को देखकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अपार्टमेंट में यह आग कैसे लगी?
अपार्टमेंट में आग कैसे लगी, अभी इसके बारे में कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है। आग लगने का जो वीडियो सामने आय़ा है उसमें अपार्टमेंट में लगी आग और इस आग से निकल रहे काले धुएं को देखा जा सकता है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि अपार्टमेंट में यह आग कैसे लगी?
ये देखें वीडियो…
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की साया जिओन सोसायटी के एक टावर में चौथे फ्लोर पर फ्लैट में लगी आग।@cfonoida@Uppolice
@noidapolic pic.twitter.com/0pBPXkRtBP— Guly News (@gulynews) February 26, 2024
जल्द ही हो चुकी हैं और भी कई आगजनी की घटनाएं
हाल के दिनों में दिल्ली के कई इलाकों से आग लगने की खबरें सामने आई हैं। 18 फरवरी की रात को बाहरी-उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार रात झुग्गियों में भीषण आग लग गई थी। इससे पहले अलीपुर की फैक्टरी में भी भीषण आग लग गई।
अलीपुर अग्निकांड
बाहरी दिल्ली के अलीपुर में बीते बृहस्पतिवार शाम पेंट फैक्टरी में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या 11 हो गई। शुक्रवार तड़के पुलिस ने फैक्टरी से चार और शव बरामद किए। इससे पहले दमकलकर्मियों ने सात शवों को बाहर निकाला था। मृतकों में 10 पुरुष और एक महिला थे। इनमें काठमंडी, सोनीपत निवासी फैक्टरी मालिक अखिल जैन के पिता अशोक कुमार जैन (62) सहित आठ की पहचान हो गई है। तीन शवों की पहचान के लिए डीएनए सैपलिंग होगी।