November 25, 2024, 6:47 am

Farmers Protest Updates: किसानों का आज फिर दिल्ली में हल्ला बोल, घर से निकलने से पहले जरूर जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी…

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday February 13, 2024

Farmers Protest Updates: किसानों का आज फिर दिल्ली में हल्ला बोल, घर से निकलने से पहले जरूर जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी…

Farmers Protest Updates: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लंबे समय से अपनी मांगों की पूर्ति को लेकर धरना प्रदर्शन करने के बाद किसानों ने आज फिर दिल्ली की तरफ कूच कर दी है। दिल्ली पुलिस ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी है। ऐसे में दिल्ली में सभा करने, जुलूस या रैलियां निकालने और लोगों को लाने-ले जाने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आज दिल्ली-एनसीआर के कई रास्तों पर भयंकर जाम लगा हुआ है। इसलिए ये आवश्यक हो गया है की अगर आप कहीं बाहर जाना चाहते हैं तो एकबार ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर जान लें।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक (Farmers Protest Updates) अपनी कई मांगों को लेकर किसान संगठन आज दिल्ली कूच कर रहे हैं। दिल्ली पहुंचकर किसान संगठन केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने दिल्ली के बॉर्डर को सील कर दिया है। गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और लोहे के कंटीले तार लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने सुरक्षा के देखते हुए राजधानी में धारा-144 भी लागू कर दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज के लिए खास ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ऑफिस जाने से पहले ट्रैफिक के टॉप 10 अपडेट जरूर पढ़ ले, वरना आप ट्रैफिक जाम में फंस सकते हैं।

स्कूलों पर भी दिखा असर

किसान आंदोलन के चलते दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के सभी इलाकों में भयंकर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। जिसके चलते बच्चों को स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। ज्यादातर स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अध्यापकों को ऑनलाइन मोड पर क्लासेज लेने को कहा गया है।

दिल्ली मेट्रो पर भी असर, शाम तक बंद रहेगा इस मेट्रो स्टेशन का गेट

किसान आंदोलन का असर दिल्ली का लाइफलाइन कहे जाने वाली मेट्रो पर भी पड़ रहा है। आदेश के मुताबिक,केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट 2 आज शाम तक बंद रहेगा। किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के आह्वान से पहले दिल्ली में कई स्थानों पर सुरक्षा तैनात की गई है। पूरे दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है।

समय पर पकड़नी है फ्लाइट तो पढ़ लें दिल्ली एयरपोर्ट के निर्देश

किसानों के आंदोलन की वजह से आज से दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर यातायात बदलाव हो रहे हैं। खासकर बड़े ट्रकों और व्यावसायिक गाड़ियों पर 12 फरवरी से ही यह असर पड़ेगा। समय पर एयरपोर्ट पहुंचने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे टर्मिनल 1 (T1) के लिए मैजेंटा लाइन या टर्मिनल 3 (T3) के लिए एयरपोर्ट मेट्रो का इस्तेमाल करें। ये आसान और समय बचाने वाले विकल्प हैं।

ट्रैफिक एडवाइजरी से रिलेटेड जानकारी
  1. नोएडा सेक्टर-62 से गाजियाबाद लाल कुआं गाजियाबाद की तरफ अभी ट्रैफिक बाधित नहीं है। हालांकि आज किसानों के दिल्ली कूच के दौरान इस रुट पर और दिनों की तुलना में ट्रैफिक स्लो होने की संभावना है।
  2. वाहन चालकों के लिए सलाह है कि वह गाजियाबाद से इस एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करेंगे तो वह उनके लिए सुविधाजनक होगा, क्योंकि दिल्ली से आने वाले वाहन आज यूपी गेट के आसपास जाम में फंस सकते हैं।
  3. एनएच-9 से नोएडा सेक्टर-62 की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को आज जाम मिल सकता है। हालांकि नोएडा के इंटर्नल रास्तों पर दिनभर ट्रैफिक जाम होने की संभावना काफी कम है।
  4. आप हरियाणा से सिंघु बॉर्डर होते हुए दिल्ली आ रहे हैं, तो ध्यान रहे कि आप थोड़ा ज्यादा समय लेकर ही निकलें। दरअसल आज सिंघु बॉर्डर के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
  5. फरीदाबाद से गाजियाबाद की तरफ आने वाले वाहन कालिंदीकुंज वाले रूट का इस्तेमाल करें। इस रूट से नोएडा जाना भी आसान रहेगा। हालांकि ट्रैफिक और दिनों की तुलना में स्लो हो सकता है।
  6. यूपी के किसान गाजियाबाद के यूपी गेट से दिल्ली की तरफ दाखिल होने की कोशिश करेंगे। ऐसे में आज वसुंधरा रेडलाइट, जीटी रोड और मोहन नगर चौराहे पर हैवी ट्रैफिक देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें…

Illegal Encroachment: अवैध अतिक्रमण को लेकर प्राधिकरण हुआ सख्त, खाली कराई करोड़ो की जमीन

ट्रैफिक पुलिस के टॉप 10 अपडेट
  • भारी वाहनों की आज सिंघु बॉर्डर पर पाबंदी रहेगी। ऐसे में NH-44 के माध्यम से सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने वाले भारी वाहन NH-44 (DSIIDC) पर निकास संख्या 2 से निकलें। इसके बाद भारी वाहन हरीश चंदर अस्पताल क्रॉसिंग से बवाना रोड क्रॉसिंग, बवाना चौकी, बवाना -औचंदी रोड तक सैदपुर चौकी से होते हुए औचंदी बॉर्डर से केएमपी तक पहुंचे।
  • बहादुरगढ़, रोहतक की ओर जाने वाले भारी वाहन मुकरबा चौक-मधुबन चौक – भगवान महावीर रोड- रिठाला- पंसाली चौक- हेलीपैड -यूईआर-II – कंझावला रोड-कराला टी-प्वाइंट- कंझावला तक बाहरी रिंग रोड से निकलें। वाहन जौंती गांव के चौक से जौंती बॉर्डर/निजामपुर बॉर्डर तक और हरियाणा के गांव बामनोली में प्रवेश करें और आगे नाहरा-नाहरी रोड से बहादुरगढ़ रोड तक जा सकते हैं।
  • अगर आप NH-44 के निकास-2 से निकल रहे हैं, तो DSIIDC कट से हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट- सेक्टर-ए/5 रेड लाइट-रामदेव चौक- पियाउ मनियारी बॉर्डर होते हुए हरियाणा में एंट्री कर सकते हैं।
  • दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर के आसपास भी ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। अगर आप गाजीपुर बॉर्डर होकर गाजियाबाद, लालकुआं होकर यूपी के अन्य जिलों में जा रहे हैं, तो इन रास्तों का प्रयोग करें।
  • डाबर चौक- मोहन नगर- गाजियाबाद- हापुड़ रोड- जीटी रोड दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे- डासना- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे राय कट पर बाएं मुड़ें और NH 44 पर पहुंचे।
  • इंद्रपुरी लोनी – पूजा पावी – पंचलोक – मंडोला – मसूरी – खेकड़ा (29 किमी) ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे – राय कट (एनएच -44) के लिए बाएं मुड़ें।
    दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर सर्विस लेन लें -पूजा पावी बाएं मुड़कर पंचलोक मंडोला मसूरी-खेकड़ा- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे राय कट पर बाएं मुड़ें और NH 44 पर पहुंचे।
  • ट्रोनिका सिटी मार्ग- ट्रोनिका सिटी बाएं मुड़ें दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से मंडोला – मसूरी – खेकड़ा – ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे राय कट पर बाएं मुड़ें और NH 44 पर पहुंचे।
  • नांगलोई नजफगढ़ रोड (13 किलोमीटर) की ओर बाएं मुड़ें, नांगलोई स्टैंड – बाएं मुड़ें नजफगढ़ फिरनी रोड – दिल्ली गेट स्टैंड – दाएं मुड़ें छावला स्टैंड – दाएं मुड़ें, ढांसा स्टैंड – दाएं मुड़ें बहादुरगढ़ स्टैंड बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड – झरोदा गांव – झरोदा बॉर्डर होते हुए हरियाणा के बहादुरगढ़ तक पहुंच सकते हैं।
  • पंजाबी बाग से आने वाले कार चालक पीरागढ़ी चौक से बाएं मुड़ें फिर नजफगढ़ रोड (8 किमी) तक पहुंचे, फिर उत्तम नगर चौक-द्वारका मोड़-तुरा मंडी- नजफगढ़ फिरनी रोड बाएं मुड़ें-छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें, ढांसा स्टैंड -दाएं मुड़ें बहादुरगढ़ स्टैंड – बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड-झरोदा गांव-झारोदा बॉर्डर होते हुए बहादुरगढ़ पहुंच सकते हैं।
  • यूपी गेट को सील कर दिया गया है। यातायात का रास्ता बदल दिया गया है। हालांकि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर अभी खुला है। अगर किसानों की भीड़ बढ़ती है तो एक्सप्रेसवे को बंद किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.