Ecovillage 1: निवासी की सड़क हादसे में मौत, पुलिस जांच में जुटी
सुपरटेक इकोविलेज वन (Ecovillage 1) में रहने वाले सागर राणा अब इस दुनिया में नहीं हैं। बीती रात एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। नोएडा एक्सटेंशन Noida Extension) के इकोविलेज वन सोसाइटी के फ्लैट नंबर A1-806 में सागर रहते थे।
रात करीब 10:00 बजे सागर जब अपने ऑफिस से वापस लौट रहे थे तभी एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि इस हादसे ने सागर की जान ले ली। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
Niflux Led Company में कार्यरत सागर की मौत के बाद से सोसाइटी के रहने वाले लोग स्तब्ध हैं। सागर अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं पेशे से एरिया सेल्स मैनेजर सागर क्रिकेट की भी बेहतरीन खिलाड़ी थे । फिलहाल नोएडा एक्सटेंशन की बिसरख थाने (Bisrakh Police station) की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी ट्रक ड्राइवर को तलाश रही है ताकि सागर के कातिल को सजा दे लाया जा सके।