नशे में धुत महिला अफसर का वीडियो वायरल, वीडियो में दिखा फिल्मी सीन
Drunken Women Officer : यूपी के गोंडा (Gonda) में तैनात उप श्रमायुक्त (Deputy Labour Commissioner) रचना गाड़ी चलाते हुए डिवाइडर से टकरा गई. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों उनकी गाड़ी को डिवाइडर से हटाया. इस दौरान महिला अफ्सर नशे में धुत थी. महिला अफसर ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की. जिसके बाद उनका विडियो भी सामने आया है. जिसमें सभी को हैरान करने वाली तस्वींरे दिख रही है. और ये सब करना महिला अफसर को महंगा पड़ गया है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंडल की उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी को निलंबित करने के निर्देश जारी किये है. शासन ने इसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी से रिपोर्ट भी मांगी है. जिसके बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
यहां देखिए वीडियो
https://www.youtube.com/shorts/Twwq8S1YgmI
घटना का विडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में श्रम आयुक्त रचान केसरवानी नशे में धुत दिख रही हैं. साथ ही पुलिस कर्मियों पर रौब झाड़ते हुए अभद्रता भी कर रही हैं. इस वीडियो में वह बहराइच पुलिस को धौंस दे रही हैं कि ‘मैं मंडल स्तरीय अधिकारी हूं, जिला स्तरीय नहीं, कमिश्नर से बात करूंगी!’ बहराइच पुलिस को धौंस देते हुए और नशे में धुत सड़क पर बवाल काट रही रचना केसरवानी का ये वीडियो रविवार दोपहर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो तीन दिन पुराना 27 अप्रैल का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें :-
लड़की को आया गुस्सा.. कार में तोड़फोड़ की, नोएडा में पार्किंग विवाद की हैरान करने वाली तस्वीर