फीवर है तो घबराएं नहीं। यह वायरल है.. कोरोना नहीं।
लोगों में कोरोना का डर इस कदर बढ़ा हुआ है कि लोगों को जुखाम भी होता है। तो उसको कोरोना का डर लगने लगता है। कोरोना से तबाही के बाद लोग बुखार से घबराने लगे हैं। लेकिन आप डरे नहीं। ये वायरल फीवर भी हो सकता है।
मौसम ने अचानक करवट ली। कुछ समय पहले लोग हीटर चला रहे थे। अचानक गर्मी का कहर ऐसा टूटा कि लोग हीटर से सीधा एसी पर आ गए। अप्रैल में मई-जून जैसी भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है।
मौसम में अचानक बदलाव के कारण लोग वायरल फीवर का शिकार हो रहे हैं। वायरल फीवर के लक्षण भी कोरोना जैसी ही हैं। जैसे- फीवर, जुखाम, खांसी, बदन टूटना। बदलते मौसम के कारण वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। कुछ लोग डर से कोरोना टेस्ट भी करवा रहे हैं। हर घर में कोई न कोई वायरल फीवर की चपेट में आ रहा है फिर एक से बाकी के लोग भी चपेट में आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-
हैदराबाद के लोगों को मिली नई सौगात, कर सकेंगे अनलिमिटेड मेट्रो का सफर
डॉक्टर ने बताया- लोग डरें नहीं। अभी कोरोना कंट्रोल में है। कोरोना के गिने-चुने ही मरीज आते हैं। अभी वायरल तेजी से फैल रहा है। बुखार के मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ गई है। इस समय लोगों को वायरल हो रहा है। लोग कोरोना समझकर घबराए नहीं।
नोएडा सेक्टर 30 में जिला अस्पताल में ओपीडी 3 हजार के पार जा रही है। बुखार के करीब 500 मरीज आ रहे हैं।
पिछले 8-10 दिन में बुखार के ज्यादा मरीज आए हैं। कई मरीजों का कोरोना टेस्ट भी हुआ है।
यह भी पढ़ें:-