November 22, 2024, 4:28 am

Diabetes Symptoms: हाथ, पैरों के ये लक्षण हो सकते हैं डायबिटीज का संकेत, ऐसे करें पहचान

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday March 18, 2024

Diabetes Symptoms: हाथ, पैरों के ये लक्षण हो सकते हैं डायबिटीज का संकेत, ऐसे करें पहचान

Diabetes Symptoms: आज के दौर में डायबिटीज से पूरी दुनिया में लोग परेशान हैं। समय पर इसका उपचार न होने पर इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। शरीर में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने पर इसके लक्षण हाथ-पैरों में भी नजर आ सकते हैं। आइए, जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

क्या है पूरा मामला

डायबिटीज यानी मधुमेह (Diabetes Symptoms) एक क्रॉनिक बीमारी है, जिससे आज दुनियाभर में करोड़ों लोग जूझ रहे हैं। इस बीमारी में पैंक्रियाज में इंसुलिन का उत्पादन पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पाता है, जिससे ब्लड शुगर का स्तर तेजी से बढ़ने लगता है। लंबे समय तक ब्लड शुगर का स्तर से शरीर में कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। इसके कारण दिल, किडनी, आंखों और फेफड़ों सहित शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंचा लगता है। ऐसे में, ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल करना बहुत जरूरी हो जाता है। इसके लिए समय रहते डायबिटीज के लक्षणों को पहचानना जरूरी है। डायबिटीज होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण नजर आते हैं। इनमें से कुछ लक्षण आपके हाथ-पैरों में भी दिखाई दे सकते हैं। तो आइए, जानते हैं हाथ-पैरों में दिखने वाले डायबिटीज के लक्षणों के बारे में –

हाथों पर डायबिटीज के लक्षण
  • डायबिटीज होने पर हाथों की स्किन के रंग में बदलाव देखा जा सकता है। ऐसी स्थिति में हाथों की स्किन पीली, लाल या भूरे रंग की नजर आती है।
  • डायबिटीज होने पर हाथों की उंगलियों की त्वचा काफी मोटी और सख्त हो जाती है, जिससे उन्हें हिलाने में भी दिक्कत होती है।
  • शरीर में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने पर हाथों में छाले भी नजर आ सकते हैं।
  • डायबिटीज की चपेट में आने पर हाथों में बिना वजह संक्रमण होने लगता है। इसकी वजह से हाथों में खुजलीदार होने लगते हैं।
  • डायबिटीज होने पर हाथों में बिना वजह ज्यादा पसीना आने लगता है।
  • डायबिटीज होने पर हाथों में दर्द, सूजन और जलन की परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़ें…

Society Issues: सांई बाबा की मूर्ति रखने पर बवाल, पुलिस तक पहुंची शिकायत…इस बात पर हुई थी बहस

पैरों पर डायबिटीज के लक्षण
  • डायबिटीज होने पर पैरों में सूजन और दर्द महसूस हो सकता है।
  • डायबिटीज के मरीजों को पैरों में अक्सर झुनझुनी और सुन्नपन की समस्या रहती है।
  • पैरों की त्वचा में ड्राइनेस और खुजली के समस्या हो सकती है।
  • डायबिटीज होने पर पैरों में तेज दर्द और ऐंठन की समस्या हो सकती है।
  • पैरों या टखनों में लालिमा या सूजन भी दिखाई दे सकती है।
  • डायबिटीज होने पर पैरों की त्वचा में दरारें आ सकती हैं, जिससे घाव बन जाते हैं।

यदि आपको अपने हाथ-पैरों में इनमें से किसी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं, तो आपको फौरन अपना ब्लड शुगर लेवल का टेस्ट करवा लेना चाहिए। सही समय पर डायबिटीज के लक्षणों को पहचान कर आप इसके गंभीर परिणामों से बच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.