November 24, 2024, 5:47 am

Jaipur: एसीबी को मिल बड़ी कामयाबी, रंगे हाथ पकड़ा बायो फ्यूल अधिकारी को

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday April 8, 2022

Jaipur: एसीबी को मिल बड़ी कामयाबी, रंगे हाथ पकड़ा बायो फ्यूल अधिकारी को

भ्रष्टाचार के मामले राजस्थान ACB को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बात दें, घूसखोरी के खिलाफ एसीबी लगातार कार्यवाही कर रही है और अपने एक्शन को लेकर बड़े रिकॉर्ड्स ब बना रही है।

खास बात ये है कि, एसीबी DG भगवान लाल सोनी के निर्देशन में जयपुर में बायो फ़्यूल प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस मामले में एसीबी टीम ने संविदाकर्मी देवेश शर्मा को भी किया गिरफ्तार किया है।

आरोपी सुरेन्द्र सिंह राठौड़

इसे भी पढ़ें: अभी कोरोना गया नहीं है। चौथी लहर बाकी है। दिल्ली में कोरोना के बढ़े केस।

https://gulynews.com/corona-cases-increased-in-delhi/

एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी को जयपुर में रहने वाले परिवादी ने शिकायत की। उसके बायो फ्यूल के व्यापार को चलने के लिए 15 लाख की मासिक बंधी और 5 लाख रूपये की लाईसेंस नवीनीकरण के नाम पर 20 लाख रूपये की डिमांड सुरेन्द्र सिंह ने की ।बात दें, सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के ठिकानों से 4 करोड़ की नगदी बरामद हुई। साथ ही 20 से ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद भी हुए।

इसे भी पढ़ें: नाम बदलने का दौर फिर चला, मुगलों को छोड़ देवों से जुड़ रहा

https://gulynews.com/renaming-of-cities-name-in-yogi-sarkar/

Leave a Reply

Your email address will not be published.