November 25, 2024, 5:55 am

CM Yogi Program: तीसरी बार टला सीएम योगी का ग्रेटर नोएडा में कार्यक्रम, इस वजह से बदलना पड़ा फैसला

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday March 16, 2024

CM Yogi Program: तीसरी बार टला सीएम योगी का ग्रेटर नोएडा में कार्यक्रम, इस वजह से बदलना पड़ा फैसला

CM Yogi Program: ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर है। सीएम योगी आज ग्रेटर नोएडा में आने वाले थे, लेकिन चुनाव आयोग की घोषणा के बाद उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा। दरअसल, शनिवार को इलेक्शन कमीशन के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। उस दौरान आचार संहिता लग जाएगी। इस वजह से योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर में आने का फैसला बदल दिया है।

क्या है पूरा मामला

बतादें, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Program) अब ग्रेटर नोएडा नहीं आ रहे हैं। दरअसल, शनिवार को इलेक्शन कमीशन के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। उस दौरान आचार संहिता लग जाएगी। इस वजह से योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर में आने का फैसला बदल दिया है। वह पहले शनिवार को ग्रेटर नोएडा आ रहे थे, लेकिन अब वह नहीं आएंगे।

ग्रेटर नोएडा में योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ग्रेटर नोएडा आ रहे थे। यहां पर वह शहर की सबसे पुरानी हाउसिंग सोसाइटी सीनियर सिटीजन के निवासियों को रजिस्ट्री की फाइल देते, लेकिन उससे पहले ही योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा आगमन का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि लोगों के फ्लैट्स की रजिस्ट्री फिर भी होगी। लेकिन योगी आदित्यनाथ के हाथों से उनको रजिस्ट्री की फाइल नहीं मिलेगी, उनको सीधे ही फाइल मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें…

Flat Registry Issues: “नो रजिस्ट्री, नो वोट” सोसाइटी में लगे पोस्टर, जानें क्या है वजह

845 फ्लैट खरीदारों को मिलेगा मालिकाना हक

दरअसल 27 साल बाद सोसायटी को ओसी और सीसी जारी हुआ है, जिसके बाद लोगों को मालिकाना हक मिलने जा रहा है। करीब 845 फ्लैट खरीदारों को अब मालिकाना हक मिल जाएगा। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लोगों का कहना है की रजिस्ट्री की फाइल मिलने से उनका सपनों का घर मिल जायेगा, लेकिन यही फाइल अगर सीएम योगी के हाथ से मिलती तो उन्हे बहुत खुशी होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published.