1 जून को रहेगा सीएम योगी का अयोध्या दौरा, क्या हैं खास
UP CM Ayodhya Visit: 1 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अयोध्या (Ayodhya) दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्या भी मौजूद होंगे. बता दें कि, सीएम योगी करीब 3 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे. इस दौरान उनका 2 मिनट का कार्यक्रम होगा. वहीं, डिप्टी सीएम केशव मौर्या सुबह 8:40 अयोध्या पहुंचेंगे. उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन उतरेंगा.
सीएम योगी का अयोध्या कार्यक्रम: 1 जून यानी कल सीएम योगी सुबह 9:10 पर राम कथा पार्क के हेलीपैड पहुंचेंगे. जहां से योगी 9:15 पर हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे. हनुमानगढ़ी पहुंच सीएम योगी वहां मंदिर में दर्शन व पूजन करेंगे. जिसके बाद वह 9:30 राम जन्मभूमि परिसर (ram janmabhoomi parishad) पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रामलला (Ramlala temple) के गर्भ गृह के निर्माण का शुभारंभ करेंगे. जहां से वह 12:10 पर रामलला सदन पहुंचेंगे. यहां पहुंच सीएम प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करेंगे. जहां से सीएम 12:20 पर राम कथा पार्क के हेलीपैड पहुंचेंगे और लखनऊ के लिए रवाना होंगे.