October 7, 2024, 11:42 am

Noida news: नोएडा की इस सोसायटी में बड़ा हादसा, छठी मंजिल से गिरा मासूम, संभलकर रहें

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday January 20, 2023

Noida news: नोएडा की इस सोसायटी में बड़ा हादसा, छठी मंजिल से गिरा मासूम, संभलकर रहें

Noida news: गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नोएडा के सेक्टर-74 सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी (Supertech Cape Town Society) में एक बड़ी घटना घटी है. यहां के टावर cs10 से एक मासूम नीचे गिर गया. मासूम छठी मंजिल से नीचे गिरा, जिसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं, आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर बच्चे को पास के फेलिक्स अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे फोर्टिस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. फिलहाल मासूम अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. घटना आज (शुक्रवार)  दिन की है.

क्या है मामला ?

शुक्रवार का दिन सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी के cs10 टावर के लिए मनहूस बनकर आया है. दरअसल, गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के नोएडा के सेक्टर-74 सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी (Supertech Cape Town Society) के टावर cs-10 से एक मासूम नीचे गिर गया. बता दें कि, मासूम छठी मंजिल से नीचे गिरा है. जानकारी मिली है कि cs10 टावर के 607 नंबर फ्लैट में यह परिवार रहता है. अचानक खेलते हुए यह मासूम छठी मंजिल से नीचे गिर गया, जिसके बाद वह बुरी तरीके से घायल हो गया.

https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे को आनन-फानन में नजदीकी फेलिक्स हॉस्पिटल में ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. फिलहाल मासूम अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. सोसाइटी के लोग खासतौर से मासूम बच्चे के लिए दुआ कर रहे हैं, कोशिश में जुटे हैं कि किसी तरीके से मासूम की जान बच जाए.

ये भी पढ़ें-

Noida news: नोएडा में बिल्डर ने 200 फ्लैट्स का रास्ता किया बंद, सोसायटी वालों ने प्राधिकरण पर लगाए मिलीभगत के आरोप

अगर आप सोसाइटी में रहते हैं खासतौर से ऊंचे फ्लोर में रहते हैं तो सावधानी जरूर बरतें, अपने बच्चों पर नजर बनाए रखें और ध्यान दें, ताकि किसी भी तरह के हादसों से बचा जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.