मुख्तार की मुश्किलें और बढ़ी, एक और मामले में आरोप तय, 8 अप्रैल को अगली सुनवाई
बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से लखनऊ कोर्ट लाया गया जहां उनकी कोर्ट में पेशी हुई। मुख्तार अंसारी खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय किए । स्पेशल कोर्ट ने IPC की धारा 467, 468, 420, 120 बी और एंटी करप्शन एक्ट की धारा 13 (2) के तहत आरोप तय किये हैं। एंबुलेंस और व्रज वाहन से मुख्तार अंसारी की कोर्ट में पेशी हुई। मुख्तार को वापिस बांदा जेल भेजा गया।
किस मामले में आरोप तय हुए
मुख्तार अंसारी पर लखनऊ के जियामऊ इलाके में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप है। इस मामले पर मुख्तार अंसारी और उनके बेटे उमर अंसारी पर केस दर्ज है।
मामले की अगली कार्यवाही 8 अप्रैल को होगी। 8 अप्रैल को गवाहों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। आपको बता दे 8 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई।
यह भी पढ़ें :-
डर से कांपते अपराधी पहुंचे थाना, कहा – सॉरी.. गलती नहीं करेंगे