इस सोसाइटी में बने हेलीपैड से कराई जाती थी चारधाम की यात्रा
Helipad in Jaypee Greens Society: नोएडा की पॉश सोसाइटी जेपी ग्रींस में बने हेलीपैड (Jaypee Greens Helipad)से बिना अनुमति के चारधाम की यात्रा कराई जाती थी. यहां हेलीकॉप्टर की मरम्मत (helicopter repair) भी कराई जाती थी. हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते समय इस बात का भी जिक्र किया गया है. शहर की पॉश सोसाइटी जेपी ग्रींस में हेलीपैड बना हुआ है. शिकायत के बावजूद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद जेपी ग्रींस रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (Jaypee Greens Residents Welfare Association) हाईकोर्ट चली गई.
यहां पर हेलीपैड और अवैध निर्माण को लेकर अलग-अलग याचिका दाखिल की गईं. हाईकोर्ट ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से कार्रवाई करने के लिए कहा था. प्राधिकरण ने 10 नवंबर से एक हफ्ते के भीतर हेलीपैड खत्म करने के लिए कहा है. हेलीपैड की पट्टी के अलावा वहां बहुत स्ट्रक्चर है. पट्टी को ध्वस्त कर दिया गया. स्ट्रक्चर भी हटाया जा रहा है.
याचिकाकर्ता का कहना है कि इस आवासीय परियोजना में हेलीपैड से व्यावसायिक गतिविधियां की जा रही हैं. इसका जिक्र याचिका में भी किया गया है.