हंसराज टावर अग्निकांड में मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में पुलिस
hansraj tower fire accident: नोएडा के निठारी गांव में स्थित हंसराज टावर (Hansraj Tower) के दुकानों में 23 मई को आग लग गई थी. इस मामले में फायर अफसर की शिकायत पर सेक्टर-20 थाना पुलिस ने कंपलेक्स मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-29 क्षेत्र के निठारी गांव में स्थित-5 मंजिला हंसराज टावर के बेसमेन्ट मे आग लग गई थी. इस घटना में कई दुकानें जलकर खाक हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की जांच की गई तो पता चला कि कंपलेक्स के मालिक ने आग बुझाने के उपाय ठीक से नहीं किए थे और ना ही टावर के अंदर फायर फाइटिंग के उपकरण ठीक तरीके से लगे थे.
पढ़ें: राम मंदिर के गर्भगृह का इस तारीख को होगा शिला पूजन, सीएम योगी शामिल होंगे
इस मामले में दमकल अधिकारी प्रथम संजीव कुमार की शिकायत पर हंसराज टावर के मालिक सुनील कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इस हादसे में 10 दुकानें और 6 बाइक जल गई थी. इस हादसे में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.