गिरी बुलडोजर बाबा की गाज, जौनपुर में किया था पब्लिक तालाब पर कब्जा
योगी 2.0 की वापसी के साथ जमकर ‘बाबा का बुलडोजर’ चल रहा है। कभी किसी माफिया की प्रॉपरटी पर तो कभी किसी कब्जा की हुई जमीन पर। आये दिन किसी-न-किसी सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाई इमारतों पर जेसीबी की मदद से उसे गिरा दिया जाता है।
ऐसा ही मामला, जौनपुर से आ रहा है। जहां सार्वजनिक तालाब पर बनी अवैध इमारत को जिला प्रशासन के बुलडोजर से गिरा दिया।
पब्लिक तालाब पर किया था कब्जा
एसडीएम सदर की जानकारी के मुताबिक जलालपुर थाना क्षेत्र के बहरीपुर गांव के रहने वाले रामसुन्दर ने पब्लिक तालाब पर कब्जा करके पक्का मकान बना लिया था। जांच करने के बाद पता चला कि जमीन अवैध है और इसपर कब्जा किया गया है। जैसे ही, इस बात की जानकारी मिली तभी राजस्व विभाग टीम ने जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा 15 हजार छह सौ रुपये नुकसान करने और पांच रुपये फाइन के तौर पर वसूल किया।
यह भी पढ़ें: https://gulynews.com/shivpal-will-join-bjp/
भू माफियाओं पर हो रही कार्यवाही
जॉइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ने वह भी बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई होती रहेगी जो जमीन को कब्जाने का काम कर रहे है।