नोएडा के इस सोसाइटी में बिल्डर ने कटवा दिए पेड़, लोगों में आक्रोश
Panchsheel Greens-2 Society: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स-2 सोसायटी (Panchsheel Greens-2 Society) में चार साल पहले लगाए गए पेड़ों को बिल्डर ने अचानक कटवा दिया. बिल्डर ने पेड़ कटवाने से पहले किसी से कोई अनुमति नहीं ली. इसके बारे में सोसायटी के लोगों को भी कोई जानकारी नहीं है.
https://gulynews.com/wp-admin/ को मिली जानकारी के अनुसार सोसायटी के लोगों ने चार साल पहले यहां पौधे लगाएं थे, जो पेड़ बन गए हैं. सोसायटी के लोगों ने कटे हुए पेड़-पौधों को देखकर पंचशील ग्रुप के मैनेजमेंट से जवाब मांगा है.
प्रबंधन की ओर से कोई साफ जवाब नहीं मिलने पर यहां के लोगों ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से इसकी शिकायत की. ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने इसे सोसायटी का अंदर का मामला बताते हुए पल्ला झाड़ लिया.
पढ़ें: Chintels Paradiso Society Case: जल्द गिरने वाला है गुरुग्राम के इस सोसायटी का D-टावर
इसके बाद सोसायटी के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया. तब वन विभाग हरकत में आया. सोसायटी के लोगों ने बिल्डर की गलती बताई है. इसलिए कार्रवाई बिल्डर के खिलाफ होनी चाहिए.