दिल्ली- केजरीवाल के ‘शराब नीति’ के खिलाफ BJP का ‘जनमत संग्रह’ कैंपेन
दिल्ली सरकार (Delhi Government) के शराब नीति पर बीजेपी (BJP) बेहद आक्रामक है। केजरीवाल सरकार (Kejriwal Goverment) की इस नीति के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी अब सड़कों पर उतर चुकी है और आर-पार के मूड में नजर आ रही है। इसे लेकर बकायदा जनमत संग्रह” कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 6 मार्च को दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने कोहाट मंडल में दिल्ली सरकार की विनाशकारी शराब नीति के खिलाफ जनमत संग्रह के लिए सैकड़ों ओपिनियन मेकर्स के साथ मिलकर 4 से 5 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की। पदयात्रा के दौरान हजारों क्षेत्रवासियों से अरविंद केजरीवाल की शराब नीति पर चर्चा की । इस खास चर्चा में कामकाजी युवाओं और महिलाओं ने हजारों की तादात में जनमत संग्रह फार्म भर कर शराब नीति के खिलाफ जारी जनमत संग्रह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बता दें कि यह पूरा कार्यक्रम दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता सह प्रभारी अल्का गुर्जर, दिल्ली बीजेपी प्रभारी बैजयंत पांडा और बीजेपी दिल्ली संगठन मंत्री सिद्धार्थन के नेतृत्व में पूरी दिल्ली में चलाए जा रहे हैं।