April 16, 2024, 9:34 am

Galaxy North Avenue 2 Society: इस सोसाइटी में घमासान, रेजि़डेंट्स Vs AOA की शिकायत पर एक्शन में अथॉरिटी

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday December 22, 2022

Galaxy North Avenue 2 Society: इस सोसाइटी में घमासान, रेजि़डेंट्स Vs AOA की शिकायत पर एक्शन में अथॉरिटी

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां की एक पॉश सोसाइटी में लड़ाई रेजिडेंट्स Vs AOA की हो गई है. जिसके बाद से अपार्टमेंट के अंदर का माहौल बेहद गर्म हो गया है। 

कहां का है मामला?

मामला गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू 2 सोसाइटी (Galaxy North Avenue 2 Society) का है. गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू 2 सोसाइटी में फ्लैटों के बाहर अनऑथराइज्ड तरीके से बने टीन शेड और निर्माण को लेकर  गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू 2, गौर सिटी-2 के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के सदस्यों ने नोएडा प्राधिकरण को शिकायत पत्र भेजा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू 2 सोसाइटी (Galaxy North Avenue 2 Society)के लोगों ने टॉवरों व फ्लैटों के बाहर अनऑथराइज्ड निर्माण किया है.

क्या है मामला ?

मामला गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू 2 सोसाइटी (Galaxy North Avenue 2 Society)का है. गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू 2 सोसाइटी में फ्लैटों के बाहर अनऑथराइज्ड तरीके से बने टीन शेड और निर्माण को लेकर  गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू 2, गौर सिटी-2 के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के सदस्यों ने नोएडा प्राधिकरण को शिकायत पत्र भेजा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू 2 सोसाइटी (Galaxy North Avenue 2 Society)के लोगों ने टॉवरों व फ्लैटों के बाहर अनऑथराइज्ड निर्माण किया है. आगे लिखा है कि करीब नौ टावर में कई फ्लैट मालिकों ने अतिक्रमण कर रखा है. इससे पहले एक फ्लैट से नोएडा प्राधिकरण अतिक्रमण हटा चुका है इसके बावजूद लोग अपनी मनमानी कर रहे है.

वहीं, शिकायत के बाद मोबाइल स्क्वाड द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें फ्लैट मालिकों द्वारा अनऑथराइज्ड निर्माण पाया गया है.जिसके बाद प्राधिकरण ने एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि अनऑथराइज्ड मिर्माण करने वाले सभी लोगों को 7 दिन के अंदर नोएडा प्राधिकरण को स्पष्टीकरण देना होगा. अगर ऐसा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Ashram Flyover: दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लोगों के लिए बुरी खबर, Ashram Flyover इतने महीने तक बंद

इन टॉवरों और फ्लैटों में अतिक्रमण किया गया है-
  • टॉवर A, फ्लैट नंबर- 168, 169,  170, 171, 172, 173
  • टॉवर B, फ्लैट नंबर- 160, 161, 163, 164, 165, 166, 167
  • टॉवर D, फ्लैट नंबर- 155, 158, 159, 150, 151, 157
  • टॉवर E, फ्लैट नंबर- 140, 141, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148
  • टॉवर F, फ्लैट नंबर- 129, 130, 133, 135, 138
  • टॉवर G, फ्लैट नंबर- 123, 124, 127, 128
  • टॉवर H, फ्लैट नंबर- 115, 116, 118, 119, 120, 121
  • टॉवर I, फ्लैट नंबर- 105, 110, 112
  • टॉवर J, फ्लैट नंबर- 102, 104

Leave a Reply

Your email address will not be published.