April 26, 2024, 6:18 am

Delhi: इसअंडरपास का हुआ उद्घाटन, दिल्ली-नोएडा-ग्रेटर नोएडा को जाम से मिलेगा निजात

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday April 24, 2022

Delhi: इसअंडरपास का हुआ उद्घाटन, दिल्ली-नोएडा-ग्रेटर नोएडा को जाम से मिलेगा निजात

Delhi : दिल्ली की सड़कों पर जाम की हालत किसी से छिपी नहीं है। इसी सिलसिले में दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बड़ा कदम उठाया है। आज आश्रम अंडरपास (Ashram Underpass)  का उद्घाटन किया गया है। हालांकि यह पहले से ही आम जनता के लिए शुरू हो चुका है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज इसकी औपचारिक शुरुआत की। साल 2019 में इस अंडरपास का काम शुरू किया गया था। ये अंडरपास करीब 450 मीटर लम्बा है जिसमें करीब चार लेन है।

अंडरपास खास बातें
इस अंडरपास से रोजाना आश्रम चौक के लिए करीब 3 लाख गाड़ियां गुजरती हैं। इसमें से करीब 50 परसेंट ट्रैफिक भोगल से बदरपुर आने-जाने वाला होता है। वहीं, अंडरपास के जरिए भोगल से बदरपुर आने-जाने वालों के लिए आश्रम चौक पर ट्रैफिक सिग्नल फ्री हो जाएगा। लागत की बात करें तो ये करीब 78 करोड़ में बनाया गया है।

जाम से निजात
दरअसल, ये अंडरपास साउथ दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के जाम को निजात दिलाने के लिए काफी मददगार साबित होगा। ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक इस अंडरपास से रोजाना 1.50 से 2 लाख लोग गुजरेंगे।

यह भी पढ़ें : नोएडा में सुसाइड के कई मामले, किसी ने 1000 रुपये के लिए किया सुसाइड, तो कोई डिप्रेशन का शिकार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.