आखिर क्या रही होगी जाने लेने की वजह, सही में स्ट्रेस या कुछ और?
Bhubaneswar: एक शहर से दूसरे शहर पढ़ने आए स्टूडेंट्स जब निराश होकर अपनी जान देने को तैयार हो जाते है तो न केवल उनके परिवार को बल्कि समाज के हर उस तबके को होता है जो स्टूडेंट्स के लिए भावना रखता है।
भुवनेश्वर के कटक में स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एक युवती ने फंखे से लटक कर सुसाइड (Suicide) कर लिया। छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें सुसाइड की वजह स्ट्रेस (Stress) और डिप्रेशन(Depression) को दिया गया है।
इस मामले में डीसीपी प्रतीक सिंह का कहना है कि स्टूडेंट की बॉडी लटके हुई पाई गई और सुसाइड नोट भी मिला। जिस देखर ये सुसाइड का मामला लगता है। हालांकि छात्रा की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसके आने बाद ही कुछ साफ तौर पर कह का सकेगा।
वहीं, दूसरे स्टूडेंट्स का कहना है कि छात्रा काफी ज्यादा पढ़ाई और एग्जाम को लेकर स्ट्रेस में थी। साथ ही, युवती की मौत के बाद से उसके परिवार वालो का बेहद बुरा हाल है। बात दें, युवती हरियाणा के पानीपत की रहने वाली थी।