November 22, 2024, 6:34 pm

Pit Bull Dog Attack: अब मेरठ में पिट बुल डॉग का अटैक, मालिक के बेटे समेत एक बच्चे को नोंचा। गंभीर हालत में दिल्ली के अस्पताल में भर्ती, डॉग मालिक फरार

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday August 7, 2022

Pit Bull Dog Attack: अब मेरठ में पिट बुल डॉग का अटैक, मालिक के बेटे समेत एक बच्चे को नोंचा। गंभीर हालत में दिल्ली के अस्पताल में भर्ती, डॉग मालिक फरार

Pit Bull Dog Attack: उत्तर प्रदेश में पिट बुल डॉग अटैक की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहा है।  पिट बुल डॉग के अटैक की एक ऐसी ही खौफनाक घटना पश्चिमी यूपी के मेरठ से आई है।

कहां हुआ हमला ?

मेरठ ( Meerut) के मवाना कस्बे में पिटबुल नस्ल के एक कुत्ते (Pit Bull Dog Attack) ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। मवाना में पुलिस चौकी के पास स्थित दुकान स्वामी के पिटबुल कुत्ते ने बाइक मिस्त्री के पास काम सीख रहे किशोर को काटकर बुरी तरह घायल कर दिया

क्या है पूरा मामला ?

https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ जिले के मवाना कस्बे में पिटबुल नस्ल के एक कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। मवाना में पुलिस चौकी के पास स्थित दुकान स्वामी के पिटबुल कुत्ते ने बाइक मिस्त्री के पास काम सीख रहे एक बच्चे को काटकर बुरी तरह घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत बिगड़ने पर बच्चे को दिल्ली रेफर कर दिया गया।

मवाना के मुन्नालाल मोहल्ला स्थित पुलिस चौकी के पास सौरभ नामक युवक  का मकान और कई दुकानें हैं। सौरभ ने पिटबुल कुत्ता पला हुआ है। इन्हीं दुकानों में एक बाइक रिपेयरिंग की भी दुकान है। यहीं पर 14 वर्षीय सालिम भी काम सीखता है। कुत्ता मकान के गेट पर बंधा था। सालिम भी वहां मौजूद था। जैसे ही वह वहां से निकला तो कुत्ते ने उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़ें:-

Noida: नमस्ते कर लोगों का चेन लुटने वाला बदमाश ढेर, पुलिस ने किया एनकाउंटर

पिटबुल कुत्ते ने युवक के चेहरे व गले के साथ हाथ में भी काटकर लहूलुहान कर दिया। कुत्ते की पकड़ इतनी मजबूत थी कि लोगों ने उसके मुंह में पेंचकस से खोलकर सालिम को छुड़ाया। सालिम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालात बिगड़ते देख दिल्ली रेफर कर दिया। घटना के बाद कुत्ते ने अपने ही मालिक के बेटे सौरभ को भी काटकर घायल कर दिया। वह कुत्ते को पकड़कर घर ले जा रहा था। हालांकि कुत्ता मालिक मकान बंद कर सपरिवार फरार हो गया है। सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है

पिटबुल नस्ल का कुत्ता आजकल चर्चा में बना हुआ है। अभी कुछ दिनों पहले ही लखनऊ में इसी नस्ल के कुत्ते ने एक महिला को नोच-नोचकर मार दिया था। जिसके बाद कई लोग इस नस्ल के कुत्ते को  न पालने की सलाह देने लगे। अभी लोग लखनऊ की घटना से उबरे भी नहीं थे कि ऐसा ही वाकया मेरठ में हो गया।

यह भी पढ़ें:-

महिला पर पालतू पिटबुल डॉग ने किया अटैक, यहां समझें कौन से डॉग हैं सुरक्षित और कौन खतरनाक

Leave a Reply

Your email address will not be published.