रॉयल नेस्ट सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन, दी चेतावनी
people of Royal Nest Society protest against builder: रविवार को रॉयल नेस्ट सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ गेट पर प्रदर्शन किया. लोगों ने पहले सोसाइटी के अंदर और फिर एक मूर्ति गोल चक्कर व बिल्डर के सेल्स कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना हैं कि बिल्डर अलग से क्लब शुल्क मांग रहा है, जबकि वे दो साल से शुल्क दे चुके हैं. इस दौरान क्लब का इस्तेमाल भी नहीं किया.
पढ़ें: मेफेयर रेजीडेंसी सोसाइटी ने किया यूपी रेरा के खिलाफ प्रदर्शन
रॉयल नेस्ट सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि बिल्डर ने जनरेटर की बिजली दर बढ़ा दी है, जो 18 रुपये से बढ़ाकर 24 रुपये प्रति यूनिट है. इसका नोटिस चस्पा कर दिया गया है. उन्होंने मांग की है कि जनरेटर की बढ़ी बिजली दर को वापस लिया जाए. बिल्डर जल्द निवासियों के साथ बैठक करें जिसमें सुविधाओं पर चर्चा की जाएगी. फिक्स चार्ज के रूप में 150 रुपये प्रति किलोवाट वसूला जा रहा है. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आगे भी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है.