Noida: के इस नामी स्कूल में फूटा कोरोना बम! सावधान रहें हो सकता है ये 4th वेब
Noida: कोरोना का खतरा भारत में चिंता का कारण बना हुआ है। चिंता इसलिए भी क्योंकि कुछ ही दिन पहले वैरियंट XE ( Covid-19 XE Variant) के केस मिला है। जिससे 4th वेब के तौर पर देखा जा रहा है। बात दें नोएडा के प्राइवेट स्कूल, खेतान स्कूल (Khaitan School) में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। इस स्कूल की तीन कक्षाओं में कोरोना संक्रमित छात्र सामने आए हैं। जिसके बाद से पूरे स्कूल में हलचल मची हुई है। स्कूल में कोरोना का पता चलते ही स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों के परिवावालों इस बारे में जानकारी दी और सावधानी बरतने की अपील की।
यहां क्लिक करेें: Covid-19 Vaccination-कल से लगेगी 18+ को बूस्टर डोज https://gulynews.com/booster-dose-for-18-age-group-from-tomorrow/
Offline पढ़ाई हुई online
खेतान स्कूल की प्रिंसिपल रीना सिंह ने बताया कि क्लास नवीं (सेक्शन ई), 12 वीं (सेक्शन बी) और क्लास 12वीं (सेक्शन डी) में कुछ छात्र कोरोना संक्रमित मिले। जिसके चलते तीनों कक्षाओं में चल रही ऑफलाइन पढ़ाई को 13 अप्रैल के लिए स्थगित कर दिया गया है। साथ ही, बच्चों को 18 अप्रैल RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्कूल भेजने को कहा।
स्कूल की ओर से कहा गया है कि Asymptomatic Students के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) कराना जरूरी होगा।
यहां क्लिक करेें: Gujarat: भारत में फैल रहा नया वैरियंट, आज फिर मिला वैरियंट XE का एक केस https://gulynews.com/new-case-found-of-xe-variant-in-gujarat/