बूस्टर डोज के क्या है फायदे? जानिए यहां
समय आ गया है उन लोगों के लिए जो ट्रैवलिंग करने के शौकीन है और उन लोगों के लिए भी जिनकी ट्रैवलिंग करना मजबूरी है। आप सोच रहे होंगे कि हम किस बातें में बात कर रहे है। हम कोरोना वायरस की बूस्टर डोज की बात कर रहे है। जिसकी देने का फैसला सरकार ने कर लिया है।
लागने का मिलेगा फायदा
वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग बूस्टर डोज लेने का सोच रहे है तो एक बार इनके फायदे पर ध्यान दें। बात दें, कई देशों में बूस्टर डोज के बिना अनुमति नहीं मिलती। मतलब कई देशों के ये जरूरी हो चुका है। इसलिए अगर आप विदेश में जाने का सोच रहे है तो आप इसे लगवा सकते है।
किन लोगों को है बूस्टर डोज लगाने की परमिशन
बात दें, बूस्टर डोज को कोई भी लगवा सकता है। लेकिन इसके लिए दो डोज का लगवाना जरूरी है। हालांकि हेल्थकेयर कर्मचारी, फ्रंटलाइन स्टाफ और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए ये मुफ्त है। वहीं बाकी लोगों को ये 600 रुपए का बूस्टर डोज मिलेगा।
यहां क्लिक करें: Delhi: आग से हाहाकार, 6 दमकलकर्मी घायल
https://gulynews.com/fire-in-factory-in-aanand-parvat-area-delhi/