जमीन कब्जे को लेकर हुई सियासती लड़ाई, भिड़े भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष के भाई और पूर्व सांसद के भतीजे
जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों ने लड़ाई तो सुनी होगी। लेकिन जब सियासत भी जमीनी विवादों में घिर जाए तो कैसा होगा। नोएडा में एक जमीन पर कब्जे को लेकर ऐसा ही दिखा। जहां भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष के भाई सतवीर और पूर्व सांसद डीपी यादव के भतीजे में जमीन पर कब्जे को लेकर झगड़ा हुआ। बात इतनी आगे बढ़ गई कि पहले गाली-गलौज और फिर मारपीट तक पहुंच गई। जिसके बाद दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की है।
क्या थी शिकायत?
नोएडा में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रामवीर यादव के भाई सतवीर गढ़ी चौखंडी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने फेज-3 में शिकायत की और कहा कि वो अपनी पत्नी के साथ खेत पर गए थे। इस दौरान देखा कि डीपी यादव के भतीजा जितेंद्र यादव 16 से 17 लोगों के साथ खसरा नंबर 308 पर कब्जा करने की नियत से आये थे। जब उन्होंने विरोध किया तो उन लोगों ने गाली-गलौज और मारपीट की। वहीं, जितेंद्र यादव ने भी सेम आरोप सतवीर यादव पर लगाया है।
क्या है पुलिस का कहना
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से बताया गया है कि जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ है। उस जमीन के लिए दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत आई हैं। फिलाहल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें: नाम बदलने का दौर फिर चला, मुगलों को छोड़ देवों से जुड़ रहा
https://gulynews.com/renaming-of-cities-name-in-yogi-sarkar/