November 22, 2024, 7:49 pm

डीजल वाली गाड़ी चलाने पर कटेगा चालान।

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday April 1, 2022

डीजल वाली गाड़ी चलाने पर कटेगा चालान।

पटना बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए नया नियम। पटना में डीजल वाले वाहन पर रोक लगा दी गई है। पटना में डीजल वाला ऑटो और बस चलाना पड़ेगा भारी। डीजल वाली गाड़ी चलाने वालों का कटेगा चालान ।डीजल गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई। अगर कोई डीजल वाली गाड़ी चलाता हुआ पकड़ा गया तो गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा । डीजल वाले वाहनों से प्रदूषण ज्यादा होता है। प्रदूषण के मामले में पटना बहुत आगे है।

 

इसे भी पढ़ें

तीन प्राधिकरणों का 50 हजार करोड़ बकाया, बिल्डरों ने किया नुक़सान

 

आरटीओ श्रीप्रकाश ने बताया- डीजल ऑटो और डीजल बसों पर कार्रवाई की जाएगी जुर्माने के साथ गाड़ी को जब्त भी किया जाएगा। वायु प्रदूषण निगम के भी एजेंडे में प्रदूषित शहरों में बार-बार पटना नंबर बन रहा है। पटना की हालत सुधारने के लिए पटना नगर निगम ने यह फैसला लिया है ।

यूनियन ने दी हड़ताल की चेतावनी

डीजल बस यूनियन ने 3 अप्रैल के बाद हड़ताल की चेतावनी दी। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने कहा- 3 अप्रैल को आम सभा बुलाई जाएगी। इसमें ऑटो मालिक और बस मालिक शामिल हों। 3 अप्रैल के बाद हड़ताल और आंदोलन करेंगे। विभाग के इस फैसले से हजारों लोग बेरोजगार होंगे।

 

यहां क्लिक करें

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट। पुलिस ने किया पर्दाफाश।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.