November 25, 2024, 2:55 pm

बिहार बोर्ड: 10वीं का रिजल्ट जारी। ऐसे देखें रिजल्ट।

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday March 31, 2022

बिहार बोर्ड: 10वीं  का रिजल्ट जारी। ऐसे देखें रिजल्ट।

बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 79.88 % फीसदी बच्चे हुए पास ।

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर नतीजे देखे जा सकते हैं।

बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा- 12,86,971 स्टूडेंट्स पास हुए हैं और 79.88% फीसदी रिजल्ट रहा ।

 

ये भी पढ़ें-

बड़े आतंकी हमले की साजिश। 5 आतंकी गिरफ्तार।

 

रमायनी रॉय ने 500 में 487 अंक हासिल कर टॉप किया। नवादा जिले की सानिया और मधुबनी के विवेक 486 अंक पाकर सेकंड टॉपर रहे । प्रज्ञा कुमारी 485 अंक लाकर तीसरे नंबर पर रहीं।

 

यहां क्लिक करें-

भतीजे की अनदेखी से नाराज़ शिवपाल बीजेपी में होंगे शामिल!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.