November 23, 2024, 3:15 pm

Right To Education: आरटीई के तहत स्कूलों में नहीं मिला एडमिशन, हजारों बच्चों के भविष्य के साथ खिड़वाल

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday July 27, 2024

Right To Education: आरटीई के तहत स्कूलों में नहीं मिला एडमिशन, हजारों बच्चों के भविष्य के साथ खिड़वाल

Right To Education: शिक्षा जगत से बड़ी खबर है। आरटीई के तहत बच्चों को एडमिशन दिलाने में एकबार फिर लापरवाही सामने आई है। जिससे करीब 2500 बच्चों का भविष्य अंधेरे में दिखाई दे रहा है। इसको लेकर बीएसए ने स्कूलों से रिपोर्ट मांगी है।

क्या है पूरा मामला

बतादें, आरटीई (Right To Education) के तहत चार चरणों में 5 हजार से अधिक बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में सीटें आवंटित की गई हैं, लेकिन अभी तक मात्र 2700 विद्यार्थियों को ही दाखिला मिल पाया है। जबकि अभी भी 2500 से अधिक बच्चे अपने दाखिले का इंतजार कर रहे हैं। इनके अभिभावक लगातार स्कूलों का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन प्रवेश नहीं मिल रहा है। इसे लेकर बीएसए ने स्कूलों से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राहुल पंवार ने बताया कि आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। जिले में 1200 से अधिक स्कूलों में 16,516 सीटें हैं। पहले चरण में 5810 बच्चों के अभिभावकों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया था। इसमें से 2,563 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गईं। दूसरे चरण में 3,891 अभिभावकों ने आवेदन किया, जिसमें से 1561 बच्चों को सीटें आवंटित की गईं। तीसरे चरण में 1602 अभिभावकों ने आवेदन किया, जिसमें 662 बच्चों को सीटें आवंटित की गईं। वहीं, अंतिम चरण में 275 बच्चों को सीटें आवंटित की गईं।

2760 बच्चों को मिला दाखिला

उन्होंने बताया कि गुरुवार 5061 छात्रों को सीटें आवंटित की गई थीं, लेकिन अभी तक केवल 2760 छात्रों को ही प्रवेश मिला है। छात्रों को प्रवेश न देने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें…

Water Supply News: खुशखबरी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जल्द शुरू होगी गंगाजल की आपूर्ति…पानी की किल्लत होगी दूर

स्कूलों को नोटिस जारी

बीएसए ने बताया कि इस सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। अगर स्कूल बच्चों को प्रवेश नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.